क्यों माइकल जैक्सन की बायोपिक करना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ ? By Sangya Singh 19 May 2019 | एडिट 19 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की रिलीज के बाद से चर्चा में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर अपने एक्शन और स्टंट के लिए काफी मशहूर हैं। हाल ही में टाइगर ने माइकल जैक्सन की बायोपिक करने की इच्छा जाहिर की है। टाइगर ने ये भी बताया कि उनकी लाइफ में माइकल जैक्सन कितने अहम हैं। टाइगर ने बताया, ''मैंने जब फिल्म 'हीरोपंती' साइन की थी, उस वक्त ही सोचा था कि मुझे माइकल जैक्सन की तरह डांस करना है, इसलिए मैं बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के डांस का भी बड़ा फैन हूं, आज मैं जहां भी हूं, उसकी वजह सिर्फ माइकल जैक्सन हैं क्योंकि वही मेरी सबसे पहली प्रेरणा थे, पहली फिल्म साइन करने से एक साल पहले ही मैंने डांस सीखना शुरू कर दिया था, भले ही लोगों को लगता हो कि मैं बचपन से ही डांस करता हूं तो ऐसा सोचना गलत है।' टाइगर ने आगे बताया कि ' मैंने अपने डांस का सफर 6 साल पहले ही शुरू किया था, मेरी बॉडी सख्त थी, इसलिए मुझे डांस करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, मैं बहुत शर्मिला भी हूं और इसे खत्म करने में भी मुझे बहुत समय लगा लेकिन अभी भी पूरी तरह से यह खत्म तो नहीं हो पाई लेकिन पहले के मुकाबले अब काफी खुल गया हूं, मैं एक्शन, रोमांस के साथ रियलिस्टिक फिल्में भी करना चाहता हूं।' बॉलीवुड में लगातार बन रही बायोपिक पर टाइगर ने कहा, 'यह सच है कि कई जाने माने लोगों की बायोपिक बनीं और अभी भी जारी है, जहां तक मैं मानता हूं तो मैं माइकल जैक्सन की बायोपिक करना चाहता हूं, यदि मुझे ऐसा कोई मौका मिले तो बहुत खुशी होगी क्योंकि वह मेरी प्रेरणा हैं, आज माइकल जैक्सन को हर देश, हर गली और हर बच्चा जानता है, ठीक माइकल जैक्सन की तरह मैं अपनी लाइफ में तरक्की पाना चाहता हूं।' #Biopic #Michael Jackson #Student of The Year 2 #Tiger Shroff हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article