Yami Gautam का क्यों बना मज़ाक?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Yami Gautam का क्यों बना मज़ाक?

Yami Gautam: 'चोर निकल कर भागा '( chor nikal kar bhaaga)  यामी गौतम की हाल ही में उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है. उन्हें आजकल वेब सीरीज में ज्यादा देखा जा रहा है. उनकी यह मूवी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है.हाल ही में यामी गौतम ने इंटरव्यू में शेयर किया है उनकी नाक को लेकर एक डायरेक्टर ने कमेंट किया था कि उनको अपनी नाक बदलने की जरुरत है. उनकी नाक 'पकोड़ा' जैसी लगती है.

यह है मेरी पर्सनल चॉइस 

यामी गौतम बोलती हैं कि कॉस्मेटिक सर्ज़री करवाना मेरी पर्सनल चॉइस है.लोग  सर्ज़री किसी की मर्ज़ी से कभी नहीं करवाते हैं. जब उन्हें लगता है कि सर्ज़री की उन्हें जरुरत है. तब ही  सर्ज़री करवाई जाती है. किसी का नाम न लेते हुए यामी बोलती हैं कि लोगो का किसी के चेहरे को लेकर अजीब तरह का ओबसेशन हैं. इंडस्ट्री में हर किसी के चेहरे पर कमेंट किया जाता है.

लोगों मेरी नाक लगती है पकोड़ा

 

"दूसरों के चेहरे से लोगों का जुनून क्या है ?! ऐसी लड़कियां हैं, जो लोग इसे गंभीरता से लेते हैं. मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि आपको हर दिन खुद को देखना पड़ता है और काम करना पड़ता है। कभी-कभी अगर कुछ गलत हो जाता है.मेरा मतलब है, यह एक व्यक्तिगत पसंद है, हर किसी की अपनी. मैं किसी और पर टिप्पणी करने वाली कोई नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह सही नहीं है, अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो यह आपकी पसंद होनी चाहिए। यह किसी की ओर से नहीं आना चाहिए कि, 'ओह, यह वही है जो आपको करने की आवश्यकता है तो आप कास्ट हो जाएंगे या बेहतर दिखेंगे।' मैं उन सभी चीजों से सहमत नहीं हूं।

 

नेटफ्लिक्स(netflix) पर यामी गौतम और सनी कौशल (sunny kaushal) की हाल ही में मूवी रिलीज़ हुई है. मूवी में उन्होंने एक फ्लाइट अटेंडेंट का रोल किया है. उसका बिजनेस पार्टनर हीरे चुराने और खुद को एक लोन शार्क के चंगुल से छुड़ाने के मिशन पर हैं। हवा में 40,000 फीट की दूरी पर, डकैती बुरी तरह से गलत हो जाती है और और सारी चीज़े एकदम से बदल जाती है.  यामी गौतम ने विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत किया था. मूवी में उनके साथ आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) भी थे. 

Latest Stories