Advertisment

क्या अपने बनाये हुए पेंटिंग के जरिये एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लगाएंगी लाखों पेड़ ! जानिए क्या हैं पूरा मामला

क्या अपने बनाये हुए पेंटिंग के जरिये एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लगाएंगी लाखों पेड़ ! जानिए क्या हैं पूरा मामला
New Update

सोनाक्षी सिन्हा, बॉलीवुड की सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक । समय की कमी इनके पास भले हो लेकिन जहाँ सोशल कार्य से जुड़ना हो या पर्यावरण के लिए किसी जिम्मेदारी को उठाना हो , सोनाक्षी एक नागरिक की तरह भलीभांति अपना कर्तव्य निभाती हैं।

publive-image

पेड़ लगाओ और प्रकृति को बचाओ इस अभियान से सोनाक्षी हमेशा जुड़ी रहती हैं। साथ ही वो मेगा फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं जो पौधों के संरक्षण में नेक कार्य कर रहा हैं।  हाल ही सोनाक्षी मेगा फाउंडेशन के मेगा अचीवर्स अवार्ड में नजर आयी जहाँ उन्हें 'मदर टेरेसा अर्थ आइकन अवार्ड' दिया गया। इस अवार्ड को पाकर सोनाक्षी काफी गर्वान्वित अनुभव कर रही हैं जो कहती हैं ' इस प्लानेट को बचाये रखने का जो कार्य हैं वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं #डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर को और मेक अर्थ ग्रीन अगेन #मेगा फाउंडेशन का अभिवादन करती हूं और सलाम करती उनके कार्य को जो इतना नेक काम कर रहे है। मैं हाल ही में, पौधों के पुनर्स्थापन के ड्राइव में कार्यरत थी जो पेड़ मुम्बई में आये सायकोलोंन से नष्ट हो गए थे। मैं आशा करती हूं कि प्रकृति को बचाये रखने के इस अमूल्य कार्य मे हमेशा सहयोग दे सकू।

publive-image

इतना ही नही सोनाक्षी ने ये भी इच्छा जताई कि अगर भविष्य में उनकी बनाई हुई पेन्टिंग , किसी ग्रीन प्रोडक्ट के पैकेजिंग के ऊपर इस्तेमाल की गई जिसके बाहर सीड्स भी होंगे और उस कवर को कही भी रखा गया तो उसमें से अनगिनत पौधों की उत्पत्ति हो सकती हैं। सोनाक्षी को ये आईडिया काफी भा गया हैं और जल्द ही मेगा फाउंडेशन वाले इस कार्य पर अमल भी कर सकते हैं।

तो यू कहे को बिना कही गए ही सोनाक्षी लाखो पेड़ो को लगाने में सहयोगी हो सकती हैं। सोनाक्षी की मौजूदगी भले न हो लेकिन शायद आनेवाले दिनों में किसी पैकेजिंग पर उनके बनाये हुए पेंटिंग कमाल दिखा सकते हैं और उन सीड्स के जरिये सोनाक्षी की बनाई हुई पेंटिंग्स भी इस सोशल कॉज को बढ़ावा देने में अग्रसर हो सकती हैं।

#Sonakshi Sinha #actress sonakshi sinha #Sonakshi Sinha plant millions of trees
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe