Advertisment

अक्षय या शाहरुख़ कौन करेगा अमिताभ की इस फिल्म के रीमेक में काम?

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अक्षय या शाहरुख़ कौन करेगा अमिताभ की इस फिल्म के रीमेक में काम?

बहुत दिनों से यह खबर सामने आ रही थी की जल्द ही फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनने जा रहा है। यही नही इस फिल्म को एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बनाने का फैसला किया है. लेकिन रोहित चाहते है इस फिल्म को फराह खान बनाये क्योंकि फराह इस तरह की मनोरंजक फिल्म बनाने में माहिर है। फिल्म सत्ते पे सत्ता बनाने की जिम्मेदारी फराह को सौंपी है। जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Advertisment

अक्षय या शाहरुख़ कौन करेगा अमिताभ की इस फिल्म के रीमेक में काम?वैसे आपको बता दें की फिल्म सत्ते पे सत्ता पुरानी अमेरिकन म्युजिकल फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की रीमेक थी। जिसका अब रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ की भूमिका कौन निभाएगा इस पर बड़ी चर्चा चल रही है। ख़बरों की माने तो इस फिल्म में अमिताभ का रोल निभाने के लिए अक्षय कुमार को लिया जा रहा था। वैसे अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी कर रहे है. जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है।

अक्षय या शाहरुख़ कौन करेगा अमिताभ की इस फिल्म के रीमेक में काम?

लेकिन अब खबर आ रही है की शाहरुख़ इस फिल्म में नजर आ सकते है। क्योंकि शाहरुख़ फिलहाल अभी कोई फिल्म नहीं कर रहे है और साथ ही फिल्म फराह खान डायरेक्ट कर रही है तो इसलिए दोनों एक साथ इस फिल्म में नजर आ सकते है।  लेकिन फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं है।  अगर ऐसा होता है तो जल्द हम फराह और शाहरुख़ को एक साथ काम करता देखेंगे।

Advertisment
Latest Stories