भारत को दुनिया का 'कंटेंट हब' बनाएंगे- Anurag Thakur

| 15-03-2023 6:18 PM 45
elephant_whisperer_anurag_oscar

Anurag Thakur: राजामौली की 'आरआरआर' (RRR) के निर्देशक एस.एस. तेलुगु सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी  में ऑस्कर (Oscar Award Ceremony) जीतकर इतिहास रच दिया। जिसको लेकर दुनियाभर में सराहना की जा रही हैं. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार, 14 मार्च को कहा कि 'ब्रांड इंडिया' आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का 'कंटेंट हब' बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का भी आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नटू' ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर का दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा, "यह भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय फिल्म उद्योग ने ऑस्कर में दो पुरस्कार जीते हैं." "ब्रांड इंडिया आ गया है और यह सिर्फ शुरुआत है. भारत में दुनिया का कंटेंट हब बनने की क्षमता है. आइए हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने के लिए मिलकर काम करें.

'नाटू नाटू' ने जीता अवार्ड

 

आपको बता दें 'नाटू नाटू' गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है. वहीं  कार्तिक गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.