Advertisment

क्या पोन्नीयिन सेल्वन 2 अपने प्रथमांश 'पोन्नीयिन सेल्वन 1' की सफलता को दुहरा पाएगी?

author-image
By Sharad Rai
New Update
क्या पोन्नीयिन सेल्वन 2 अपने प्रथमांश 'पोन्नीयिन सेल्वन 1' की सफलता को दुहरा पाएगी?

बॉलीवुड और टॉलीवुड में यही फर्क है कि मुम्बईया फिल्मवाला मुंह पर तारीफ करता मिलता है जबकि दक्षिण के फिल्म वाले निर्माता के मुंह पर बकवास बोल पाते हैं. बुधवार की रात चेन्नई में मणि रत्नम निर्देशित फिल्म 'पोन्नीयिन सेल्वन 2' (PS 2) का ट्रेलर लॉन्च हुआ. फिल्म के कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा कृष्णन, जयम रवि और शोभिता धुलीपाला सहित सितारे रेड कार्पेट पर चलते नजर आए. वहां से साउथ के एक फिल्म पत्रकार वीटी कुमार के मुताविक चर्चा इस बात पर थी कि क्या 'PS 2' को इसकी प्रिक्वेल 'PS1' जैसी सफलता मिल पाएगी ? फिल्म के निर्देशक मणि रत्नम के ट्रेक रेकोर्ड और उनकी इस फिल्म को बनाने की आस्था को देखते हुए सबका जवाब पॉजिटिव ही था.

Advertisment

बतादें की 'PS 1' बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म रही है जिसने साउथ में 500 करोड़ कमाई का रेकोर्ड बनाया है.इस फिल्म के दूसरे संस्करण का दर्शकों को वेसब्री से इंतेज़ार रहा है जो दर्शकों को कुछ स्वादिस्ट और मसालेदार जायका देगी, ऐसा भरोसा बना रहा है. 'PS' की कहानी चोला राज्य के लिए उत्तराधिकार की महागाथा है जिसमे ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति, त्रिशा और प्रकाशराज ने अपने अभिनय से सवांरा है. चोला वापस आगए हैं और कैसे? यह फिल्म में देखने वाली बात होगी.

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की भूमिका नंदिनी की है . लईका प्रोडक्शन के आधिकारिक पेज ने अभिनेत्री के  वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. जिसमे बच्चन बहू बड़ी स्टाइल में कैद हुई हैं. वीडियो क्लिपिंग के साथ कैप्सन लिखा है  "#PS 2 सुरुचिपूर्ण और मनमोहक सुंदरता, #nandini, ने शाम के सबसे बड़े कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं!"

बता दें कि 'पोन्नीयिन सेल्वन' (पोन्नी का पुत्र-जो राजराजा के लिए सम्बोधन है) कल्कि कृष्णमूर्ति का 20 वीं सदी में लिखा गए 2400 पेज का एक तमिल भाषा का ऐतिहासिक उपन्यास है जो पांच संस्करणों में है जिसे ढाई साल तक अध्याय के रूप में श्रृंखला बद्ध करके प्रकाशित किया गया था. इस कृति पर दक्षिण भारत के 10 निर्माताओं ने फिल्म बनाने की पहल किया है. 9वीं- 10वीं के चोल साम्राज्य की कथा पर आधारित इस कृति पर मणि रत्नम ने फिल्म बनाने के लिए वर्षो इंतेजार और तैयारी किया हुआ था.इस उपन्यास पर आधारित पोन्नी सेल्वन ( पोन्नी का पुत्र) की कहानी का प्रथम फिल्मांकन (PS1) बड़े उत्साह से दर्शकों ने देखा है. उम्मीद है इसका द्वितीय संस्करण भी लोगों को पसंद आएगा.

Advertisment
Latest Stories