/mayapuri/media/post_banners/f3d205438ee681b28995b781855c0d3f6e560205cb2c9ea899ce3965c764436a.jpg)
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटीड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। फैंस रणबीर और आलिया को एक साथ देखना का इंतज़ार नही कर पा रहे है. इसलिए फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की ख़बरों को वो छोड़ना नहीं चाहते. आपको बता दें की जब से इस फिल्म का मोशन टीज़र सामने आया था तब से फैंस को फिल्म की स्टोरी और किरदारों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी कहीं न कहीं से मिल ही रही है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म से जुड़ी थोड़ी बहुत झलक दे ही रहे है। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है की फिल्म में रणबीर कपूर एक डीजे का किरदार निभा सकते हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में रणबीर का किरदार एक ऐसे डीजे का है जो अपने पिता की मर्जी के खिलाफ घर छोड़कर चला जाता है।
इसके बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के सफर पर निकल पड़ता है और अपने अन्दर की सुपरपावर्स को पहचानने लगता है। आपको बता दें की इस फिल्म के सभी किरदारों के पास कोई न कोई सुपरपावर्स होंगी। इसके लिए फिल्म के किरदारों ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। आपको बता दें की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय नजर आएँगी।