Advertisment

क्या आलिया की दोस्ती की खातिर रणबीर को माफ़ कर देंगे सलमान खान?

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
क्या आलिया की दोस्ती की खातिर रणबीर को माफ़ कर देंगे सलमान खान?

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों से दोस्ती है। हालांकि कुछ लोगों से उनके जो पर्सनल इश्यू हैं उनसे सभी लोग वाकिफ हैं। सलमान ने फिल्म भारत की शूटिंग हाल ही में खत्म की है और इसके साथ आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है।

सलमान के इस कदम के बाद चर्चा है कि क्या सलमान आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ कड़वाहट भुला देंगे और दोस्त बन जाएंगे? ख़बरों की मानें तो इतनी जल्दी ऐसा होना जरा मुश्किल है। भले ही कैटरीना रणबीर से पब्लिकली ब्रेकअप करने के बाद अपना पास्ट भूलकर आगे बढ़ गई हों, सलमान के रिश्ते उनसे सुधरेंगे या नहीं ये वक्त ही बताएगा।

वैसे आपको बता दें की सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत इस साल ईद यानि 12 अगस्त पर रिलीज़ होगी वही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान और आलिया नजर आने वाले है यह फिल्म भी 2020 की ईद पर रिलीज़ होगी

Advertisment
Latest Stories