/mayapuri/media/post_banners/821b3fbd1fd3ca141333550053714daaa356ec6844028dd6c30a613592c13a41.jpg)
सितारों के बेटे सितारे ही बनेंगे, ये सोच अब टूटती नजर आने लगी है. कमसे कम संजय दत्त के केस में ऐसा ही दिखता लग रहा है. संजू बाबा के दोनों बच्चों बेटे - शाहरान और बेटी- इकरा को एक्टिंग में आना पसंद नही है. यही बात संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त के लिए भी कहा जा सकता है जो पहले ही बॉलीवुड में काम करने के लिए ना कह चुकी हैं. त्रिशाला पहले ही बॉलीवुड के दो बड़े फिल्म निर्माता के ब्रेक को ठुकरा चुकी हैं यह कह कर की उनको बॉलीवुड में नही आना है. अब संजय दत्त के दोनों जुड़वां बच्चे शाहरान और इकरा ने यह कहकर की वे पर्दे पर अपने पापा को नही बल्कि टाइगर श्रॉफ को पसंद करते हैं, इस उम्मीद को भी तोड़ दिया है कि वे फिल्मों में अभिनय करने की रुचि रखेगे.
संजय दत्त इनदिनों भारत मे कम दुबई में ज्यादा रहते हैं जहां उन्होंने एक खूसूरत घर ले रखा है. दत्त के दोनों बच्चों की पढ़ाई भी वहीं हो रही है. दत्त शूटिंग के लिए भारत होते हैं और काम पूरा होते ही बच्चों के पास दुबई भाग जाया करते हैं.संजय को अपने परिवार के बीच रहना ज्यादा पसंद है. कोरोना के समय से ही वह इंडिया आते हैं तो शूटिंग के लिए या कोशिश करते हैं कि उनके निर्माता उनकी शूटिंग दुबई में कर लिया करें. फिल्म 'KGF 2' के बाद संजय दत्त के पास काम बढ़ गया है और वह आजकल देश मे ज्यादा रहने लगे हैं.उनके फिल्म प्रोडक्शन का काम उनकी पत्नी मान्यता दत्त संभालती हैं.
संजय दत्त एक कम्प्लीट फिल्म परिवार के पैकेज के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखे थे. उनकी मां नरगिस दत्त और पिता सुनील दत्त फिल्मों के जाने माने बड़े स्टार रहे हैं. उनकी नानी मशहूर जद्दनबाई रही हैं जो म्यूजिक से थीं. मामा फिल्म अभिनेता थे. संजय दत्त की तीनों पत्नियां फिल्मों से जुड़ी नाम रही. पहली पत्नी (बेटी त्रिशला की मां) स्वर्गीय रिचा शर्मा स्टार एक्टर थी. दूसरी पत्नी रिया पिल्ले मॉडल एक्ट्रेस थीं. तीसरी और वर्तमान पत्नी मान्यता दत्त ने फिल्मों में आइटम डांस किया हुआ है और आजकल संजय दत्त फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की हेड हैं. संजय दत्त की एक बहन पॉलिटिक्स में हैं प्रिया दत्त तो दूसरी बहन नम्रता दत्त अभिनेता कुमार गौरव की पत्नी हैं. उनके मामू अनवर हुसैन की बेटी भी फिल्मों में है. यानी- पूरा परिवार फिल्म लाइन में है. लेकिन, दत्त परिवार की मूल शाखा संजय दत्त के बच्चे अभिनय परंपरा को आगे बढ़ाएंगे इसमे शक है.
संजय दत्त की बड़ी बेटी, 35 वर्षीय त्रिशाला जो मौसी एन्नी शर्मा के साथ न्यूयार्क में रहती हैं को फिल्मों से जरा भी रुचि नही है. वह मनोविज्ञान की पोस्ट ग्रेड्यूएशन के बाद साइकोथेरेपिस्ट के काम मे जुड़ी हैं. इन्टरपेरेनॉर हैं,अपनी एक हेयर प्लांट की कम्पनी चलाती हैं. संजय दत्त के दोनो जुड़वां 12 वर्षीय बेटे - बेटी भी फिल्मों में उतनी रुचि जाहिर नही करते. दोनो अपने डैड की फिल्में कम देखना पसंद करते हैं और वे टाइगर श्रॉफ को पसंद करते हैं. शाहरान को क्रिकेट में बहुत रुचि है और वह क्रिकेट की जितनी जानकारी रखते हैं उतना अपने परिवार के फिल्मी इतिहास की जानकारी नहीं रखते. हां, दत्त की बेटी इकरा में कलात्मक रुचि है लेकिन परछाइयों की कला की नही बल्कि पेंटिंग ड्राइंग और रियलिस्टिक कला में रुझान है.
संजय दत्त पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने बच्चों पर अपनी कोई राय थोपेंगे नहीं, जिसको जिस काम मे रुचि होगी उसको वही करने दिया जाएगा और एक पिता के रूप में वह उनको भरपूर सहयोग देंगे. अब फ्यूचर के गर्भ में क्या है, कहा नही जा सकता. हाल फिलहाल तो यही लगता है कि दत्त परिवार की एक्टिंग की लिगेसी आगे बढ़ेगी... ऐसा नहीं लगता.