Advertisment

सवाल है कि क्या दोषी को सज़ा होगी या फिल्मों की कहानियों की तरह ही इल्ज़ाम इनके मैनेजर ड्राइवर पर ही आ जाएंगे?

author-image
By Niharika jain
New Update
सवाल है कि क्या दोषी को सज़ा होगी या फिल्मों की कहानियों की तरह ही इल्ज़ाम इनके मैनेजर ड्राइवर पर ही आ जाएंगे?

नज़र डाल लेते हैं कुछ हाइलाइट्स पर-

  • सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत
  • रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की मौत से जुड़े होने का शक
  • कुछ बड़े सितारों और फ़िल्म मेकर्स का नाम शामिल
  • ड्रग एंगल का सामने आना
  • रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी
  • बड़े बड़े सितारों का ड्रग्स कनेक्शन सामने आना
  • एनसीबी का सितारों को समन देना

सुशांत सिंह राजपूत की दुःखद मौत ने सभी को चकित कर दिया था।मामला अभी तक नही सुलझ पा रहा है।हालांकि अब खबर मिली है कि ये स्पष्ट हो गया है कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी,रिपोर्ट में उनके दोनों हाथों से खुद को फांसी लगाने की बात सामने आई है। सुशांत की मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई काले नकाब उतार फेंके हैं।अब देखना ये है कि क्या ये लोग कानून से बच पाएंगे या जैसा कि फिल्मों में होता है, कुछ छोटे लोगों को फंसाकर यह केस भी बंद हो जाएगा।इतने बड़े बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम इस केस में आये हैं।

  • क्या हर कोई ही निर्दोष होगा?
  • क्या यह सारे नाम सिर्फ एक मन गढंद कहानी है?

सुशांत की मौत होती है,उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती पर शक की निगाहें घूमती हैं।रिया की छानबीन के बाद मामला कुछ और ही दिशा में घूम जाता है।अब सिर्फ ड्रग्स को लेकर बातें चल रही हैं।बड़े बड़े नाम ड्रग लिस्ट में आये हैं।लोग #Bollywooddruggies का जोरदार विरोध कर रहे हैं।इतने बड़े बड़े एक्टर्स,एक्ट्रेसेस,और फ़िल्म मेकर्स के नाम सामने आए हैं।

  • सब के सब तो निर्दोष नही हो सकते
  • सभी के नाम तो गलत नही हो सकते

इस बात को एक फ़िल्म की कहानी की तरह देखते हैं,कुछ बहुत बड़े बड़े लोगों के नाम एक केस से जुड़ते हैं।बड़े बड़े लोगों के कनेक्शन माफिया से भी हो सकते हैं और काफी ऊपर तक भी पहुंच हो सकती है।सभी बड़े लोग बैठकर मीटिंग करते हैं और सभी एक दूसरे का बचाव करना शुरू कर देते हैं।पैसे और ताकत के बल पर इन बड़े लोगों के मैनेजर,ड्राइवर वगैरह को दोषी मान लिया जाता है और केस को बंद कर दिया जाता है।ख़ैर काफी फिल्मों में तो ऐसा ही होता है।

अब देखना ये है कि असल जिंदगी में भी ऐसा ही होता है या असल जिंदगी में इंसाफ का तराजू बड़ा छोटा नही देखता और इस बार दोषी वही होगा जो दोषी होगा,कोई बड़े छोटे का भेदभाव नही।

Advertisment
Latest Stories