Advertisment

7 फिल्मों के साथ 2018 में बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्री है तापसी पन्नू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
7 फिल्मों के साथ 2018 में बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्री है तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने यौन उत्पीड़न के मामले में महिलाओं के लिए एक मजबूत फिल्म ‘पिंक’ लेकर आयीं जिसके बाद वो काफी प्रसिद्ध हो गईं। तेलुगु और तमिल सिनेमा में किए गए उनके अविश्वसनीय काम के कारण उन्हें पहले से ही काफी पसंद किया गया जिससे उन्हें दक्षिण फिल्म उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक बना दिया गया । जाहिर है, आज के समय में, तापसी सबसे सफल अभिनेत्री है जो बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में बहुत आसानी से डबलिंग कर रही है।

इन फिल्मों में नजर आएँगी तापसी

Advertisment

सफल अभिनेत्रियों के साथ साथ वो एक सबसे बिजी एक्ट्रेस भी है जी हाँ इस साल तापसी के पास 7 फ़िल्में है जिसमे आने वाली महीनों में रिलीज के लिए तैयार की गई विभिन्न परियोजनाओं के लिए अभिनेत्री अपने शूट के साथ बेहद व्यस्त रही है। इस साल उनकी रिलीज होने वाली 4 फिल्में और शूट करने के लिए 3 फिल्में हैं। उनकी सबसे पहले संदीप सिंह बायोपिक ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ के साथ 13 जुलाई को रिलीज होगी, उसके बाद 27 जुलाई को अनुभाव सिन्हा की ‘मुल्क’ रिलीज़ होगी। अनुराग कश्यप की रोमांटिक ड्रामा ‘मनमर्जियां’ सितंबर में रिलीज होगी।

इनके अलावा, उनकी एक तेलुगू फिल्म 'नीवेवरू' है जो साल के सेकिंड हाफ में रिलीज होगी। तापसी कार्तिक आर्यन की ये जोड़ी फ़िल्म 'चोर निकल के भागा' में पहली बार साथ नज़र आएँगी। इसके अलावा तापसी प्रकाश राज की हिंदी डायरेक्टरल डेब्यू 'तड़का' के लिए भी काम कर रही हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ नाना पाटेकर, अली फज़ल और श्रिया शरन होंगे। पिंक के बाद तापसी सुजोय घोष की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग भी कर रही है

Advertisment
Latest Stories