/mayapuri/media/post_banners/d933b95f1ad452db45f8e797fbceae7360b30aeab4337f67d8ece763d82e3c0c.jpg)
रिलीज के पहले दिन से ही विवादों में घिरी तमिल फिल्म मर्सल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सरकार और विपक्ष मर्सल के एक सीन में GST पर कहे गए डायलॉग पर भिड़ गए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण के सुपरस्टार विजय की इस ऐक्शन ड्रामा फिल्म को फिल्मस्टार्स का सपोर्ट भी मिल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले के तौर पर देख रहे हैं. साउथ के सुपरस्टार रजनी अन्ना भी अब मर्सल के सपोर्ट में उतर गए हैं.
रजनीकांत ने किया ट्वीट
रजनीकांत ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है. रजनीकांत ने फिल्म के ऐक्टर और फिल्म से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, इस फिल्म में महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया गया है. जो बहुत अच्छा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में साफ तौर पर ये नहीं बताया कि वो किस मुद्दे की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेता कमल हसन ने भी इस फिल्म का सपोर्ट किया था. बहरहाल बवाल एक तरफ और एंटरटेनमेंट दूसरी तरफ. अब देखना ये होगा कि पब्लिसिटी के पैमाने पर अव्वल आ चुकी ये फिल्म अब दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर क्या छाप छोड़ती है.