/mayapuri/media/post_banners/ae2a70d485a3f8e14a07d1d8b932fe691194536db43e92adf575a79d3410cc3b.jpg)
बॉलीवुड में जब भी कोई नए एक्टर्स सीनियर एक्टर्स के साथ काम करते है तो उनके दिल में हमेशा एक डर रहता है की उनसे कोई गलती न हो जाये सेट पर या वो सीनियर्स एक्टर के सामने नर्वस हो कर कोई गलत शॉट न दे दे. कुछ ऐसा ही अनुभव रकुलप्रीत ने शेयर किया फिल्म दे दे प्यार दे को लेकर.
रकुलप्रीत ने फिल्म दे दे प्यार दे में तब्बू और अजय के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है. राकुल ने बताया- अजय सर के साथ काम करना बिल्कुल मुश्किल नहीं था। काम करने के लिए बहुत ज़रूरी होता है कि आप एक्टर के साथ सहज महसूस करें। अजय सर ने मुझे बहुत ही कंफ़र्टेबल महसूस कराया।
उन्हें इस बात का बिल्कुल भी घमंड नहीं था कि वह कितने बड़े ऐक्टर हैं और यही बात मैं तब्बू मैडम के लिए भी कह सकती हूँ। वह भी बहुत सिंपल हैं। सेट पर हमेशा एक ख़ुशनुमा माहौल बना रहता था, जो 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्म के लिए बहुत ज़रूरी था। इससे हम सभी कलाकारों में अच्छा तालमेल रहा। मुझे किसी भी पल ये नहीं लगा कि मैं फिल्म में नई हूँ।