World Television Day 2023: दुनिया भर में ब्लैक एंड वाइट से शुरू हुआ था टेलीविजन का सफर, जानें कौन सा था पहला सीरियल? By Asna Zaidi 21 Nov 2023 | एडिट 21 Nov 2023 11:29 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर World Television Day 2023: टीवी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. कुछ लोग अपनी सुबह टीवी के साथ बिताते हैं और शाम भी टीवी देखते हुए बिताते हैं. पहले के समय में लोग टीवी देखना पसंद करते थे, लेकिन आजकल लोग सब कुछ अपने स्मार्टफोन के जरिए देखते हैं. वहीं हर साल 21 नवंबर को विश्वभर में वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाया जाता है. टेलीवीजन का आविष्कार बता दें टेलीविजन का आविष्कार स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लोगी बियर्ज ने साल 1924 में किया था. इसके बाद दुनिया का पहला वर्किंग टेलीविजन साल 1927 में बनाया गया था. वर्किंग टीवी का आविष्कार होने के बाद इसे 1 सितंबर को प्रेस के सामने पेश किया गया था. शुरुआत में टीवी ब्लैक एंड व्हाइट था, लेकिन साल 1928 में जॉन लोगी बेयर्ड ने रंगीन टेलीविजन का आविष्कार किया. हालांकि सार्वजनिक प्रसारण की शुरुआत वर्ष 1940 में हुई थी. वहीं 1996 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. इसमें कई प्रमुख मीडिया हस्तियां भी शामिल हुईं. इस बीच देश-दुनिया में टेलीविजन के बढ़ते महत्व पर चर्चा हुई और इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाने की घोषणा की थी. ये था टेलीविजन का पहला सीरियल अगर भारत के पहले टीवी सीरियल की बात करें तो उसका नाम 'हम लोग' था. इस सीरियल को फिल्म एक्टर अशोक कुमार ने बनाया था. इस सीरियल में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, दिव्या सेठ शाह, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, लवलीन मिश्रा, जयश्री अरोड़ा जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरियल ने उस वक्त खूब वाहवाही बटोरी थी. इसके बाद धीरे-धीरे टीवी पर कई अन्य धारावाहिकों के प्रसारण का सिलसिला भी शुरू हो गया. #doordarshan #World Television Day 2023 #World Television Day 2023 today #World Television Day #21 november world television day #doordarshan best shows #iconic doordarshan shows हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article