Bollywood Director Faisal Saif Dead: 47 साल की उम्र में मल्टीपल ऑर्गन फेल के कारण निधन! By Asna Zaidi 16 Sep 2022 | एडिट 16 Sep 2022 05:20 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर लेखक और निर्देशक फैसल सैफ का हाल ही में 47 साल की आयु में मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण निधन हो गया. Director Faisal Saif Death: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. राइटर और डायरेक्टर फैसल सैफ (Writer Director Faisal Saif) का 47 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. वहीं उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेल (Multiple Organ Failure) होने की वजह से हुआ था. आपको बता दें फैसल सैफ ने 13 सितंबर 2022 को मुंबई में अंतिम सांस ली. Director faisal saif passes away,dies Due to multiple organic failure***Film #director #FaisalSaif who directed Hrishita Bhatt starrer "Jigyasa", thriller film Paanch Ghantey Mein Paanch Crore", web series"Kavita Bhabhi" expired on 13th September in Mumbai,#Bollywood #RIP pic.twitter.com/yJjxYdAnqm— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) September 15, 2022 आपको बता दें कि फैसल सैफ (Faisal Saif)ने फिल्मों में एक सहायक निर्देशक(Assistant Director) के रूप में और एक प्रेम कहानी, अंगार और ग्रहण जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें हॉरर थीम वाली फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता था, जिसमें जिज्ञासा (Jigyaasa), मैं हूं रजनीकांत (Main Hoon Rajinikanth) और इस्लामिक एक्सोरसिस्ट (Islamic Exorcist) जैसी फिल्में शामिल थीं. बॉलीवुड की सभी ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. #google news #google news in hindi #latest google news #Faisal Saif #Multiple Organ Failure #writer director faisal saif #Main Hoon Rajinikanth #Jigyaasa #Islamic Exorcist #bollywwod #bollywwod news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article