वरुण धवन की 'ऑक्टोबर' के लेखक को मिला लीगल नोटिस, फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप By Sangya Singh 11 Jun 2018 | एडिट 11 Jun 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्टर वरुण धवन की फिल्म 'ऑक्टोबर' को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो गए हैं, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद अब तक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब मराठी फिल्म निर्माता सारिका मेने ने 'ऑक्टोबर' की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी को कानूनन वोटिस भेजा है। उनका दावा है कि अक्टूबर की कहानी सरिका की फिल्म 'आरती - द अज्ञात लव स्टोरी' से चुराई गई थी। फिल्म 'आरती - द अज्ञात लव स्टोरी' की कहानी एक दुर्घटना के बाद कोमा में जाने वाली अपनी प्रेमिका की देखभाल करने के लिए अपने जीवन के चार साल बिता देने वाले एक युवा लड़के के चारों ओर घूमती है। यह फिल्म सारिका मेने के छोटे भाई सनी पवार के जीवन पर आधारित थी। फिल्म निर्माता ने मराठी में बायोपिक फिल्म को बनाया और इसे 11 अगस्त, 2017 को रिलीज किया गया। खबरों के मुताबिक, सारिका मेने ने स्क्रिप्ट चोरी के बारे में भारतीय मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के साथ-साथ स्क्रिप्ट लेखक संघ से भी बात की। हालांकि, खबर है कि जूही चतुर्वेदी द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, दोनों संगठनों ने उन्हें इस मामले पर क्लीन चिट दे दी है। वहीं दूसरी तरफ, सारिका ने अब एक नोटिस भेजकर कानूनी रास्ता अपनाया है जो उसकी मांगों को भी समझाता है। इसके अनुसार, सारिका ने सनी पवार को कहानी और मौद्रिक मुआवजे के लिए श्रेय देने की मांग की है। जूही चतुर्वेदी के लिए, लेखक ने कहा है कि उनके वकील इस मामले की देखरेख करेंगे और जल्द ही नोटिस का जवाब देंगे। फिल्म 'ऑक्टोबर' की बात करें तो ,इस फिल्म को शूजीत सरकर ने डायरेक्ट किया गया। फिल्म वरुण धवन और बनिता संधू ने मुख्य भूमिका निभाई । फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी। #bollywood #Varun Dhawan #October #Legal Notice हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article