/mayapuri/media/post_banners/8c1f682949e0f8e2186d4a877c5d477abee5e20da531975a1f5a6ab61c2a4a08.png)
Vin Diesal: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म XxX- Return of Xander Cage के को स्टार और फेमस हॉलीवुड एक्टर विन डीजल (Vin Diesal) मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हॉलीवुड एक्टर पर उनकी पूर्व सहायक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसने मुकदमे में आरोप लगाया है कि विन ने 2010 में फिल्म 'फास्ट फाइव' की शूटिंग के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था.
विन डीजल की असिस्टेंट ने उन पर लगाए कई गंभीर आरोप
/mayapuri/media/post_attachments/679bc9a648c4e3545f1d3bf856f08a7368bfd061d83833c0bb415dd2e1b3e95d.jpg)
आपको बता दें कि गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 को लॉस एंजेलिस में दायर हुए मुकदमें के अनुसाक असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने दावा किया कि 2010 में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' (Fast And Furious) फिल्म सीरीज के एक्टर ने उन्हें होटल की दीवार के खिलाफ खड़ा किया था और उनके सामने मास्टरबीट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकायत में विन डीजल की वन रेस फिल्म्स शामिल है, जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया है कि जबरदस्ती के एक मामले का विरोध करने पर एस्टा जोनासन को नौकरी से निकाल दिया गया था, ताकि शोषण के मामले को दबाया जा सके.
विन डीजल ने दीपिका की फिल्म में किया था काम
/mayapuri/media/post_attachments/e3a1fec5bdae4eea5ff941a130aed6e7419182a89df50d2e555505a5135a11b9.jpg)
जोनासन के वकील क्लेयर-लिसे कुटले ने एक लिखित बयान में कहा, "अगर शक्तिशाली पुरुषों को जवाबदेही से बचाया जाए तो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कभी नहीं रुकेगा।हमें उम्मीद है कि आगे आने का उनका साहसी निर्णय स्थायी परिवर्तन लाने और अन्य पीड़ितों को सशक्त बनाने में मदद करेगा" .आपको बता दें कि विन डीजल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ XXX में भी काम किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)