/mayapuri/media/post_banners/c71ae75ad4b5d3a43aa72b50750efce19774e6b054d94d12638e9366702c1194.jpg)
Divya Khosla Kumar: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की अगली फिल्म 'यारियां 2' (Yaariyan 2) को लेकर इस समय काफी चर्चा है. वहीं एक्ट्रेस और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की मां अनीता खोसला का इस साल की शुरुआत में जुलाई में निधन हो गया था. इस बीच दिव्या खोसला कुमार ने अपनी दिवंगत मां अनीता खोसला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है.
दिव्या खोसला कुमार ने अपनी मां को किया याद (Divya Khosla Kumar remembers her mom)
/mayapuri/media/post_attachments/eb06bf187248c1d83e6cc5fb3030bd412fc710c54c0a9e0bb02210153ae5dee0.jpg)
आपको बता दें आज 5 अक्टूबर 2023 को दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि,“आज तीन महीने हो गए मम्मा आपको नहीं देखा. आपकी ओर से एक शब्द भी नहीं कभी-कभी मैं भगवानजी से कहती हूं कि मैं अपनी दहलीज पार कर चुकी हूं और मुझे आपकी सख्त जरूरत है. यकीन नहीं होता तुम्हारे बिना जीवन कैसा है. मेरा दिल हमेशा तुम्हारे लिए तरसता है मां तुम्हारे बिना हमेशा अधूरा रहेगा". वहीं इस साल की शुरुआत में जुलाई 2023 में दिव्या ने अपनी मां के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण खबर शेयर की थी.
दिव्या खोसला कुमार का वर्कफ्रंट (Divya Khosla Kumar Workfront)
/mayapuri/media/post_attachments/583c2aaecbd81ca9078931d659503546d8c547724f795f0569d1ce411d54748b.jpg)
दिव्या खोसला कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2004 में फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ श्वेता का किरदार निभाया था. उन्होंने विभिन्न संगीत वीडियो और कुछ विज्ञापन फिल्मों का भी निर्देशन किया है. उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत वर्ष 2014 में यारियां से की, जिसमें हिमांश कोहली और रकुलप्रीत सिंह सहित अन्य प्रमुख भूमिका में थे. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. फिलहाल, एक्ट्रेस अपनी अगली रिलीज यारियां 2 की रिलीज का इंतजार कर रही है, जो उनकी 2014 की रिलीज का सीक्वल होगी. फिल्म में वह पर्ल वी पुरी और मिजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में हैं.यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)