/mayapuri/media/post_banners/b803fd5869ad8ae6a75189ddccebff966c47ae28dc2dbb99aaa54d7803359bb6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अक्सर अपने हॉट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती है
हाल ही में फिर एक बार यामी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले यामी मैक्स फैशन के 250वें स्टोर को अटेंड करने एंबीयेंस मॉल पहुंची इस इवेंट में यामी ने 10 मॉडल्स के साथ मैक्स विंटर 18 कलेक्शन को भी लांच किया। यामी ने रिबन काटा और नया स्टोर सभी के लिए खुल गया। इस दौरान यामी रेड कलर के वन पीस ड्रेस में नजर आई। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी। उनका हॉट लुक लोगों को बेहद पसंद आया
इसके अलावा यामी ने इस अवसर पर दिल्ली के एक एनजीओ के बच्चों से भी मुलाकात की। यामी को देखतो ही बच्चे उनकी एक झलक पाते ही बेहद खुश हो गए। यामी ने बच्चों के साथ केक भी काटा किया
इवेंट में यामी ने मीडिया से भी बातचीत की- यामी ने बताया की मुझे लेयर, जैकेट, स्कार्व आदि पहनना पसंद है और मेरे ख्याल से इस कलेक्शन में विंटर सीजन में दिन और रात के मौके पर पहने जाने वाली पोशाक उपलब्ध है। मैं आज जो भी पहनती हूं, उसमें खुद को स्टाइलिश, और खूबसूरत महसूस करती हूं।
बता दें की मैक्स फैशन के हाई स्ट्रीट विंटर कलेक्शन की टैगलाइन है लुक गुड, फील गुड। यह कलेक्शन विभिन्नता से भरा, युवा है और इसमें बाइकर जैकेट, कूल स्लोगन स्वेट टीज, फॉक्स फर जैकेट आदि पोशाक है, जो आपके सर्दी के मौसम को फैशनेबल बना देंगे।