Advertisment

अपनी ड्रेसिंग स्टाईल को लेकर यामी गौतम ने कहीं यह बात, मैक्स फैशन में दिखा ग्लैमरस लुक

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अपनी ड्रेसिंग स्टाईल को लेकर यामी गौतम ने कहीं यह बात, मैक्स फैशन में दिखा ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अक्सर अपने हॉट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बनी  रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर  वायरल भी होती रहती है

publive-image

publive-image

हाल ही में  फिर एक बार यामी की कुछ तस्वीरें  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, कुछ दिन पहले यामी मैक्स फैशन के 250वें स्टोर को अटेंड करने एंबीयेंस मॉल पहुंची इस इवेंट में यामी ने 10 मॉडल्स के साथ मैक्स विंटर 18 कलेक्शन को भी लांच किया। यामी ने रिबन काटा और नया स्टोर सभी के लिए खुल गया। इस दौरान यामी रेड कलर के वन पीस ड्रेस में नजर आई। जिसमें वह बेहद  ग्लैमरस लग रही थी। उनका हॉट लुक लोगों को बेहद पसंद आया

publive-image

इसके अलावा यामी ने इस अवसर पर दिल्ली के एक एनजीओ के बच्चों से भी मुलाकात की। यामी को देखतो ही बच्चे उनकी एक झलक पाते ही बेहद खुश हो गए। यामी ने बच्चों के साथ केक भी काटा किया

publive-image

इवेंट में यामी ने मीडिया से भी बातचीत की- यामी ने बताया की मुझे लेयर, जैकेट, स्कार्व आदि पहनना पसंद है और मेरे ख्याल से इस कलेक्शन में विंटर सीजन में दिन और रात के मौके पर पहने जाने वाली पोशाक उपलब्ध है। मैं आज जो भी पहनती हूं, उसमें खुद को स्टाइलिश, और खूबसूरत महसूस करती हूं।

publive-image

बता दें की मैक्स फैशन के हाई स्ट्रीट विंटर कलेक्शन की टैगलाइन है लुक गुड, फील गुड। यह कलेक्शन विभिन्नता से भरा, युवा है और इसमें बाइकर जैकेट, कूल स्लोगन स्वेट टीज, फॉक्स फर जैकेट आदि पोशाक है, जो आपके सर्दी के मौसम को फैशनेबल बना देंगे।

Advertisment
Latest Stories