यामी गौतम ने कही कास्टिंग काउच के बारे में यह बड़ी बात By Chhaya Sharma 27 Sep 2018 | एडिट 27 Sep 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्हे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा और कई अभिनेत्रियों ने इस पर अपनी राय भी रखी लेकिन जब यामी गौतम से पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। दरअसल एक इवेंट में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब यामी गौतम से कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उन्हें कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। यामी ने कहा- मैंने ऐसी चीजों के बारे में सुना है लेकिन कभी फेस नहीं किया। मेरे साथ ऐसी चीजें कभी नहीं हुईं। मैं जब इंडस्ट्री में आई तो मेरा कोई जानने वाला यहां नहीं था। मैं शूटिंग सेट पर बुक लेकर जाती थी। जब फ्री टाइम मिलता मैं अपनी किताबें लेकर सेट पर बैठ जाती थी। यही मेरी सबके लिए सलाह होगी। दूसरा इंसान कैसा है ये आप अंदाजा नहीं लगा सकते, लेकिन दूरी बनाकर चलने में बुराई नहीं है। मैं यही कहूंगी कि हमेशा ग्रेसफुल और प्रोफेशनल बिहेव करो। लोगों के साथ घुलना-मिलना ठीक है लेकिन हमेशा सतर्क रहें। ऐसा करने से आप उन लोगों से दूर रह सकते हैं, जो आपको बुरी नजर से देखते हैं। यामी ने आगे बोलते हुए कहा की यदि मैं स्टारकिड होती तो कभी यामी गौतम नहीं बन पाती। मुझे अपने परिवार से प्यार है। मैं जो भी हूं वो मेरे पैरेंट्स की वजह से हूं। नेपोटिज्म गलत नहीं लेकिन आपका टैलेंट तय करता है कि आप रहेंगे या नहीं। स्टारकिड नहीं होने से आपका चैलेंज बढ़ जाता है। अगर आपकी फिल्म अच्छा नहीं करती है तो आपके पास काम करने के मौके कम हो जाते हैं। #bollywood #Yami Gautam #casting couch हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article