/mayapuri/media/post_banners/705c1da15a584fbfcc7383be8fdd132f65875b130f3448569dbcd5f67c69ef17.png)
Yami Gautam On Her Fan: पब्लिक फिगर होने के नाते बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं. वहीं फैंस अपने चहेते स्टार्स के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए बेताब हैं. लेकिन कई बार वे इस मामले में हदें पार कर देते हैं. वहीं अब यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया कि उन्हें भी ऐसा ही अनुभव हुआ था जब एक टीनएज ने उनकी सहमति के बिना अपने ही खेत में उनका वीडियो बना लिया था.
यामी गौतम ने शेयर की बात
/mayapuri/media/post_attachments/52152e0c52ba1fc3bbb233bbb22f77caf1c485ca13982a9c5ab84759eebdff3c.jpeg)
यामी गौतम ने बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि, "एक बार एक टीनएज लड़के ने मेरे एक कर्मचारी से मेरे साथ एक तस्वीर क्लिक करने का अनुरोध किया. मैंने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए हामी भी भरी थी. हालांकि, उस लड़के ने बिना मेरी इजाजत के मेरा वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. यह बहुत बुरा था और उस फैन को उसके व्लॉग पर उस वीडियो के मिलियन व्यूज मिले. सच तो यह है कि फैन को उनके वीडियो पर इतने व्यूज और कमेंट्स मिले हैं कि वह किसी के साथ फिर से इस घटना को दोहराएंगे. ऐसा करके उसे प्रोत्साहित करें".
इन फिल्मों में नजर आएंगी यामी गौतम
/mayapuri/media/post_attachments/a39bde65e4534649335e8707a625aaebf20a1e5307bff4a9adabd0bf9065ebe6.jpg)
यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'लॉस्ट' में नजर आई थीं. अब यामी गौतम अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड-2' में नजर आएंगी, जो 3 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह 'चोर निकल के भागा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)