फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में इस लुक में नजर आएंगी यामी गौतम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में इस लुक में नजर आएंगी यामी गौतम

हाल ही में मुम्बई में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर, श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म, 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग चल रही थी जहां यामी गौतम भी एक अहम भूमिका निभा रही है। खबरों के अनुसार यामी इसमें हूबहू किसी वकीलाईन की तरह नजर आ रही है जिसे देखने के लिये उनके फैन उत्सुक हैं। शूटिंग के दौरान जैसे ही यामी अपने वैनिटी वैन से बाहर निकली,फटाक से एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली जबकि यामी इसके लिये रेडी नहीं थी। उस वक्त वे शूटिंग के कॉस्ट्यूम में थी। इस फिल्म में यामी एक वकील की भूमिका निभाने जा रही है। 'सरकार 3' के इस अभिनेत्री को काले कैप के साथ एक सफेद साड़ी पहने हुए सेट पर जाते देखा गया जिसमें वह एकदम टकाटक फिट नजर आ रही थी। उस तस्वीर ने यामी के इस नए लुक को लीक कर दिया।

बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर है फिल्म

 'बत्ती गुल- -'  की कहानी जनता द्वारा भुगते जा रहे बढ़ते बिजली के बिलों को लेकर है और इसी माह रिलीज होने वाली है। यामी ने वकील की भूमिका की तैयारी करते हुए जून में अदालती कार्यवाही में भाग भी लिया था। साथ ही उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लेने के लिए क्लासेस भी की थी। इस प्रशिक्षण से उन्हें दो फायदे मिलें हैं, पहली यह कि वे अपनी भूमिका को करने के लिए फिट दिख रही है और दूसरा कि वे पर्सनल जीवन में भी अपनी रक्षा खुद करने में सक्षम हो गयी है, इसके साथ ही वे रक्षा अधिकारियों की भी मदद करने लायक हो गयी। यामी खुद को सिर्फ जिम तक सीमित नहीं रखती बल्कि बैटल रोप ट्रेनिंग, अक्वा फिटनेस और पोल नृत्य भी प्रेक्टिस कर रही है। इन दिनों वे फिल्म सिटी में शूटिंग कर रही है, जैसे ही यहां फिल्म की शूटिंग पूरी होगी वे फिल्म के अगले शूट में शामिल होने के लिए, सर्बिया के उरी के लिए रवाना हो  जाएंगी

Latest Stories