अपने हिमाचल के घर में ग्रीनहाउस बनवाना चाहती है यामी गौतम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अपने हिमाचल के घर में ग्रीनहाउस बनवाना चाहती है यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में श्री नारायण सिंह की सोशल ड्रामा 'बत्ती गुल मीटर चालू' के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ शूटिंग पूरी की  और अब प्रकृति की सेवा के लिए तत्पर हो गई। यामी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय राज्य से है जो सुंदर जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों, फूलों की घाटियों और प्राचीन नदियों के लिए जानी जाती है। यह स्थान यामी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि जब भी उन्हें फुर्सत मिलती है वे यही लौट आती है, पर अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कीटनाशकों और रसायनों से भरी सब्जियां बहुतायत में उग रही है। यामी, शुरू से ही अपने भोजन और सौंदर्य नियमों के ऑर्गेनिक तरीकों के चयन के बारे में बात करती रही है और अब इसे पूरी तरह से अपनाने के लिए हिमाचल के अपने घर में ग्रीन हाउस स्थापित करने की योजना बना रही है।

मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता रहा है

 इनका लक्ष्य अपनी पसंद के फल, सब्जियों और फूलों का एक जैविक उद्यान बनाने का है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वे बगीचे के चारों ओर बड़े-बड़े पेड़ लगाएंगी। इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर वे पड़ोस के अन्य लोगों से भी अपने घरों में कुछ पेड़ लगाने का अनुरोध करेंगी। इस बारे में बातचीत करते हुए यामी ने कहा, 'हिमाचल के बिलासपुर में मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता रहा है और मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि यह कार्य कभी बंद ना हो और एक दिन मैं इसे ऑर्गेनिक फार्म में बदलने में सक्षम हो जाऊँ। मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि यह जगह सिर्फ खरीदकर यूँ ही रखा ना जाए बल्कि इसका सही उपयोग हो। यह हरियाली मुझे शहरी जीवन से हटकर अपनी पहाड़ी जड़ों से फिर  जुड़ने का मौका प्रदान करती है।'

Latest Stories