New Update
/mayapuri/media/post_banners/d9c265ae750ab9e575166b54dae2c1380cd83b724e3f17f5c224723ef6c77c88.jpg)
कृति खरबंदा ने विभिन्न भाषाओं में कई सफल फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में कदम रखतें ही इस बेहतरीन अभिनेत्री ने कई फैन फॉलोअर्स बनायें हैं। अश्विनी धर की फिल्म 'अतिथी इन लंदन' में किये अभिनय से काफी प्रशंसा मिलने के बाद कृति को 'यमला पगला दिवाना' के सीक्वल की ऑफर मिली। इस फिल्म की वजह कृति फिलहाल काफी चर्चा में हैं।
हाल ही में यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री 'यमला पगला दिवाना' फिर से’ के सेट पर अभिनेता धर्मेंद्र से मिली। कृति कहती हैं, “ धर्मेंद्र जी को मिलना किसी सपने से कम नही था। मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ। मैं धर्मेंद्र सर के काम की बहुत बडी प्रशंसक हुँ। मैं उनको मिल कर काफी खुश हुई। यह मुलाकात मेरे लिए काफी यादगार रहेंगीं।“
Latest Stories