/mayapuri/media/post_banners/83a40d63b1349381db9bfdbcf3d9b435cb8b7ca3df1942789722acfce6022b38.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर यशराज फिल्मस के साथ एक बड़ी बजट की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। खबर है कि ये फिल्म यशराज बैनर के तले बनेगी और अक्षय कुमार इस फिल्म में काम करेंगे। खबरों के मुताबिक, यशराज फिल्मस ने अक्षय कुमार के साथ एक बड़े बजट की एक फिल्म बनाने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि बड़े बजट कि फिल्म होने की वजह से इस फिल्म को भी काफी बड़े लेवल पर बनाया जाएगा। खबर है कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और अगले साल फरवरी में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
लम्बे समय बाद अक्षय कुमार की यशराज में वापसी
फिल्म को 2020 में रिलीज करने की योजना है। हालांकि अभी यशराज फिल्मस की तरफ से इसकी घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दे, इस फिल्म से काफी समय बाद अक्षय कुमार की यशराज फिल्मस में वापसी होगी। उन्होंने 1997 में ‘दिल तो पागल है’ में छोटा सा रोल किया था और उसके बाद ‘टशन’ में।
फिलहाल अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘गोल्ड’ होगी। जो 15 अगस्त को रिलीज होगी और ये फिल्म हॉकी के गोल्डन डेज की कहानी है। बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित अक्षय कुमार की ‘केसरी’ भी इसी साल आएगी। अक्षय कुमार जल्द ही‘हॉउसफुल-4’ की भी शूटिंग शुरू करेंगे।