Advertisment

Yash स्टारर 'KGF 3' साल 2025 में होगी रिलीज

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Yash स्टारर 'KGF 3' साल 2025 में होगी रिलीज

KGF: साउथ इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 (KGF: Chapter 1) और 2  (KGF: Chapter 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फ्रैंचाइजी में यश (Yash) रॉकी के रूप का किरदार में नजर आए. वहीं लंबे समय से हर किसी को केजीफ 3 का इंतजार है. अब केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर फैंस काफी खुश हैं. निर्माताओं ने केजीएफ चैप्टर 3  (KGF: Chapter 3) की रिलीज से जुड़ी जानकारी साझा की है.

Advertisment

साल 2025 में रिलीज होगी केजीएफ चैप्टर 3 

बता दें इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक  केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग अगले साल से शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद निर्माता ने केजीएफ चैप्टर 3 की घोषणा की थी. अब अपडेट आया है कि केजीएफ चैप्टर 3 साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. वहीं  यश स्टार केजीएफ 3 की रिलीज डेट 2025 के मध्य या अंत में हो सकती है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

फैंस को हैं केजीएफ 3 का बेसब्री से इंतजार 

निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फ्रेंचाइजी में यश रॉकी के रुप में नजर आए जोकि मुंबई के एक बड़े सोना माफिया के लिए काम करता है. फ्रेंचाइजी में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, अर्चना जोइस, अच्युत कुमार, राव रमेश, वशिष्ठ एन सिम्हा, टी.एस. शामिल हैं. नागभरण और मालविका अविनाश जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म दिसंबर 2018 में बड़े पर्दे पर आई, 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी. वहीं फैंस को अब केजीएफ 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories