Yashpal Sharma-Pratibha Sharma ने कार्निवल सिनेमाज में प्रेसकॉन के साथ तीसरा BIFF लॉन्च किया By Harmeet Mayapuri 14 Dec 2022 | एडिट 14 Dec 2022 10:22 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) की संस्थापक-अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा और अभिनेता-निर्देशक यशपाल शर्मा ने मीडिया मीट में कहा, "एक फिल्म समारोह को नैतिक और निष्पक्ष होने की जरूरत है, और बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल वास्तव में यही करने का प्रयास करता है." बॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा प्राप्त 200 से अधिक प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की एक प्रतिष्ठित टीम द्वारा किया गया. चुनी हुई फिल्मे 17-18 दिसंबर तक कार्निवल सिनेमाज मुंबई में दर्शकों के लिए दिखाई जाएँगी. फेस्टिवल में यशपाल शर्मा की हरियाणवी फिल्म दादा लखमी की एक विशेष स्क्रीनिंग भी दिखाई जाएगी. दादा लखमी वैश्विक स्तर पर 68 से अधिक पुरस्कार जीते हैं. प्रतिष्ठित जूरी में अशोक राणे, अमित राय, संदीप शर्मा, फ्रांसीसी अभिनेत्री मरीन बोरबो और बांग्लादेश के तौकीर अहमद शामिल हैं. बीआईएफएफ के सदस्य मोनिका डावर, मिनाक्षी सिंह, दलबीर सिंह, समीर चौधरी, तबस्सुम जहां, अल्पना सुहासिनी, सुनील बैनीवाल, विशाल शर्मा, तपन पटानी, डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर के साथ मौजूद थे. "हमारा उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण सिनेमा से परिचित कराना है, चाहे वह फीचर फिल्म, लघु फिल्म, मोबाइल फिल्म या एक वृत्तचित्र हो." यूएस, अफगानिस्तान, ईरान और कई यूरोपीय देशों की फिल्में इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी. इच्छुक लोगों के लिए बीआईएफएफ मास्टरक्लास का भी दावा करती है. #BIFF #Yashpal Sharma #Carnival Cinemas #Pratibha Sharma #Bollywood International Film Festival हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article