Year Ender 2022: साल 2022 को (Year Ender 2022) जाने में कुछ ही समय रह गया हैं. यह साल हर किसी के लिए बेहतर साबित नहीं हुआ. साल 2022 में कई उतार- चढ़ावों के बीच न जाने बॉलीवुड के कितने सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के नाम जिन्होंने साल 2022 में इस दुनिया को अलविदा कह गए.
नीचे देखिए दुनिया को अलविदा कहने बॉलीवुड सितारों की लिस्ट.
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक भारतीय प्लेबैक सिंगर थीं जिनके नाम से कोई भी अनजान नहीं है. 28 सितंबर 1929 को इंदौर में दीनानाथ मंगेशकर और शेवंती के घर जन्मीं, 'भारत कोकिला' लता मंगेशकर एक भारतीय प्लेबैक सिंगर, संगीतकार, निर्माता और एक्ट्रेस भी थीं. वहीं 6 फरवरी 2022 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बप्पी लाहिरी
डिस्को और पॉप के बादशाह के नाम से मशहूर सिंगर, कंपोजर और प्रोड्यूसर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) को कौन नहीं जानता. 1952 में जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में संगीतकार अपरेश और बांसुरी लाहिड़ी के घर जन्मे, बप्पी लाहिरी ने 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू किया. बप्पी लाहिरी जी का 15 फरवरी, 2022 को मुम्बई में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के कारण निधन हो गया.
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी
टीवी स्टार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का भी महज 46 साल की उम्र में 11 नवंबर 2022 को निधन हो गया. सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, वे अचानक बेहोश हो गए, सिद्धांत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने 1 घंटे के इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया.
केके
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें केके (KK) के नाम से जाना जाता हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर काम किया. एक प्लेबैक सिंगर के रूप में, उन्होंने ओम शांति ओम से 'आंखों में तेरी', 'जन्नत के जरा सा बचना ऐ हसीनों के' और 'खुदा जाने' जैसे कई गीतों के लिए अपनी आवाज दी. 31 मई 20222 को उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली
वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर (vaishali takkar) टीवी शो 'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लोकप्रिय हुईं. 15 अक्टूबर 2022 को उनका शव उनके इंदौर अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था.
राजू श्रीवास्तव
सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जिन्हें राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) नाम से जाना जाता है, एक लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों के बीच एक बड़ा मुकाम हासिल किया था. राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया था.
अरुण बाली
इंडियन एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का 7 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया. वह कई फिल्मों और टीवी शो में दिखाई दिए हैं. मायस्थेनिया ग्रेविस, एक न्यूरोमस्कुलर विकार के इलाज के बाद 79 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई.
सिद्धू मूसेवाला
फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को पंजाब के मनसा जिले में 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उन्हें रोका और उनके वाहन पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं. उनके सॉन्ग न केवल पंजाब में, बल्कि कनाडा, यूके और यूएस में भी लोकप्रिय थे. उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में 'गेम', 'वार्निंग शॉट', 'लीजेंड' आदि शामिल हैं.
सोनाली फोगाट
टिक टॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने 22 अगस्त को हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, सोनाली की मौत को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है. बता दें सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी थी.
पंडित बिरजू महाराज
पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) एक भारतीय कथक नर्तक, संगीतकार और गायक थे, जो लखनऊ "कालका-बिंदादीन" घराने के सदस्य थे. 16 जनवरी 2022 को अपने 85वें जन्मदिन से ठीक एक महीने पहले पंडित बिरजू महाराज का अपने दिल्ली स्थित घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
विक्रम गोखले
टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विक्रम गोखले (vikram gokhale) का निधन हो गया है. यह दिग्गज कलाकार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर का 26 नवंबर, 2022 को पुणे के एक अस्पताल में कई अंगों के फेल होने के कारण निधन हो गया. उनका 5 नवंबर से अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं विक्रम गोखले 77 साल के थे.
तबस्सुम
वयोवृद्ध एक्ट्रेस तबस्सुम (Tabassum) का 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से 18 नवंबर 2022 को निधन हो गया था. वहीं तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में साल 1947 में फिल्म 'मेरा सुहाग' से की थी, जिसके बाद वह कई फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रहीं. हालांकि अब 78 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
दीपेश भान
'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने 23 जुलाई 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. दीपेश भान की मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई गई.
प्रवीण कुमार सोबती
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) ने 7 फरवरी 2022 को आखिरी सांस ली थी. उन्होंने 'महाभारत' के अलावा 'रक्षा', 'मेरी आवाज सुनो', 'राज तिलक', 'युद्ध' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी.वहीं दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
तुनिषा शर्मा
टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर 2022 को मुंबई में सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार किया है.