/mayapuri/media/post_banners/250d3908093ccdf3223aebc7a49af553fe80bba8047601fe81e0c17f9e48ab75.jpg)
South stars headline personal life : साउथ सिनेमाई सितारों को लेकर साल 2022 में काफी हलचल रही. ये साउथ फिल्मी सितारे अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्ख़ियों में बने रहे. इन फिल्मी सितारों ने कई वजहों से साल भर में चर्चा बटोरीं. इस खास लिस्ट में हम उन साउथ सितारों की बात कर रहे हैं जो पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा चर्चा में बने रहे. इस साल न केवल साउथ सितारों की फिल्मों का क्रेज रहा बल्कि सेलेब्स भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. जानिए उन हस्तियों के बारे में.
यहां देखें इन साउथ सितारों की लिस्ट.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लिंकअप
/mayapuri/media/post_attachments/9d0ad5aa1192e56f1577e354e4489f5b8dfe8506bdc1a6127ecaa2a4af72d1e4.jpg)
साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के लिंकअप की खबरों ने इस साल काफी सुर्खियां बटोरी. दोनों के अफेयर की ख़बरें पुरे साल चलती रही. साथ ही उन्हें कई बार एक साथ देखा गया. लेकिन अभी तक दोनों सितारों में से किसी ने इस अफवाह पर कोई प्रतिक्रिया नही दी. अपने लव अफेयर की वजह से दोनों सितारे चर्चा में बने रहे.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का तलाक
/mayapuri/media/post_attachments/5abb0649f3cc11231c215735f402bb58c4090189c1ab36fd4407e3b8fe7d3639.jpg)
तमिल सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक की पुष्टि कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. बता दे कि दोनों सितारे शादी के 18 साल बाद अलग हुए इसलिए उनके फैन्स को इस बात को मानने में समय लग गया. इस खबर ने कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दी थी.
निजी वजहों से चर्चा में रहीं सामंथा रुथ प्रभु
/mayapuri/media/post_attachments/ce48073b3f3301efe9e8e50e64f376525f085eb360d04c87953cadc02e303746.jpg)
सामंथा रुथ प्रभु पूरे साल भर सुर्खियों में बनी रहीं. अदाकारा ने बीते साल ही नागा चैतन्य के साथ तलाक का ऐलान कर खलबली मचा दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस साल भर कभी अपने तलाक तो कभी अपनी बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में बनी रहीं. साथ ही इस साल एक्ट्रेस अपनी बीमारी की वजह से भी सुर्खियों में रहीं.
राम चरण और उपासना बनेंगे मम्मी-पापा
/mayapuri/media/post_attachments/027bfc11ee0f92cbf78afca34f1f7fd2619a257b6158976a03b3cc3bcfa44fec.jpg)
हाल ही में सुपरस्टार राम चरण और उपासना ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर फैंस को गुडन्यूज दी. दोनों सितारे शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनेंगे इस ख़बर ने उनके फैन्स को भी चौका दिया. ये खबर काफी चर्चा में रही थी.
नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी और बच्चों ने बनाई सुर्खियां
/mayapuri/media/post_attachments/3ebf62f988a859c99a8b687e2d41fdfd651b80b5a70301c50faba77f1e35dbc8.jpg)
तमिल फिल्म स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की खबरें भी इस साल खूब छाईं. वहीं, शादी के महज 4 महीने बाद ही इस स्टार कपल ने अपने जुड़वां बच्चों के होने का ऐलान कर भी सनसनी मचा दी थी. दोनों सितारे सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)