Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode : क्या अभिमन्यु अक्षरा को स्कूल एंट्री फॉर्म भेज पाएगा या नहीं? By Asna Zaidi 11 Jul 2023 | एडिट 11 Jul 2023 14:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: स्टार प्लस का पॉपलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) काफी सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा हैं. वहीं दर्शकों इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड भी रहते हैं. यहीं दर्शकों को ये शो इतना पंसद आता है कि वह हर रोज इसकी आगे की कहानी को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोज में आप देखेंगे कि अभिमन्यु (Abhimanyu) अभीर (Abhir) के पिता की भूमिका संभालता हुआ नजर आएगा. जिसके बाद अभिनव को काफी भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरते हुए देखा जाएगा. आरोही दूसरी मां की तरह अभिर की देखभाल करेगी और अभिमन्यु को सिखाएगी कि बच्चों को बड़ों से ज्यादा अपनी मां की जरूरत होती है. अक्षरा और अभिनव को अपने जीवन में अभीर के साथ संघर्ष करते देखना भी इस बात को प्रदर्शित करेगा. अभिमन्यु के माता-पिता का सच आएगा सबके सामने हालांकि, अक्षरा को स्कूल में आवेदन करने के लिए अभिमन्यु से एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होगा. वह अभिनव को इस बारे में बताती है और जब वह सुनता है, तो वह सोचता है कि उसकी मां का नाम है और अभिमन्यु का नाम पिता है. वह तब परेशान हो जाएगा जब उसे पता चलेगा कि अभिमन्यु धीरे-धीरे अभीर की जिंदगी में उसकी जगह ले रहा है. 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैं शो राजन शाही द्वारा निर्मित, स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लगभग 15 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है. प्रणाली राठौड़, हर्षद चोपड़ा, जय सोनी और कई अन्य प्रमुख भूमिकाओं वाले शो के वर्तमान ट्रैक ने दर्शकों को विभाजित कर दिया है. #Rajan Shahi #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai #Harshad Chopda #Jai Soni #star plus show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest episode #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai today episode #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai trending episode #Pranali Rathore हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article