ब्राइट आउटडोर मीडिया के yogesh lakhani ने जरूरतमंदों, बेसहारों की मदद करके मनाया जन्मदिन

author-image
By Mayapuri
New Update
ब्राइट आउटडोर मीडिया के yogesh lakhani ने जरूरतमंदों, बेसहारों की मदद करके मनाया जन्मदिन

आम तौर पर किसी बड़े व्यवसायी का बर्थडे भी बड़े आलीशान ढंग से मनाया जाता है. बेहतरीन केक, स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक्स के साथ मशहूर हस्ती अपना जन्मदिन मनाते हैं मगर इस मामले में ब्राइट आउटडोर मीडिया के yogesh lakhani की सोच अलग है. वह समाज को कुछ देने की नियत रखते हैं और लोगों की जरूरतें पूरी करके अपनी खुशी के लम्हों को यादगार बनाते हैं.

अपने जन्मदिन पर डॉ. yogesh lakhani ने सड़कों पर रहने वाले हजारों लोगों को खाना खिलाया. बुजुर्गों और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की. क्या आप यकीन करेंगे कि हर साल अपने जन्मदिन पर डॉ. yogesh lakhani सड़कों पर रहने वाले हजारों लोगों का पेट भरते हैं. एक एनजीओ के अध्यक्ष के रूप में, वह हर रविवार को 5000 भूखे लोगों को खाना खिलाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक अत्याधुनिक डायलिसिस सुविधा भी स्थापित की है जिसका लाभ जरूरतमंद लोग मुफ्त में उठा रहे हैं. वह दान के माध्यम से विभिन्न वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, नेत्रहीन स्कूलों आदि की भी मदद करते रहते हैं.

हालांकि डॉ. yogesh lakhani की पार्टियां मुम्बई शहर में चर्चा का विषय हुआ करती थीं. उनकी पार्टियों में बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे मौजूद रहते थे. लेकिन फिर एक मुकाम ऐसा आया जब उन्होंने समाज और उन लोगों की सेवा करने, मदद करने का फैसला किया जिन्होंने उन्हें इस बुलंदी तक पहुंचने में मदद की है. और तब से एक लंबे समय से वह अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों की सहायता करते आ रहे हैं.

yogesh lakhani कहते हैं “मैं मुम्बई के मलाड की एक छोटी सी चॉल से आया हूं. मैं अपनी फीस के लिए, कपड़े पहनने के लिए उधार लेता था. मैं रेलवे स्टेशनों पर अखबार बेचता था. अपने चाचा के कार्यालय में एक ऑफिस बॉय के रूप में मात्र 100 रुपये के वेतन पर काम किया. किसी दिन बड़ा बनने का सपना देखते हुए मैंने सभी तरह के कार्य किए. मुझे नहीं लगता कि यह संभव होता अगर वे लोग नहीं होते जिन्होंने मेरे मुश्किल समय में मेरी काफी मदद की. आज, मैं बहुत सारे लोगों के लिए वह इंसान बनना चाहता हूं, जो लोगों की मदद करे."

डॉ yogesh lakhani काफी भावनाओं भरे स्वर में कहते हैं "मैं वास्तव में जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता हूं.  अगर मेरे पास वे लोग नहीं होते जो मेरी ट्यूशन और स्कूली शिक्षा की फीस अदा नहीं करते, जिन्होंने मुझे जरूरत पड़ने पर अपने कपड़े न दिए होते, तो मैं वहां नहीं होता जहाँ मैं आज हूँ. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सभी को अवसर मिले. भगवान दयालु रहे हैं और मुझे इतना कुछ हासिल करने में सक्षम बनाया है तो क्यों न सही और अच्छा काम किया जाए. इसके अलावा, किसी की मदद करने से जो मुझे शांति, सुकून और संतुष्टि मिलती है, वह किसी और काम से नहीं मिलती."

वास्तव में, ब्राइट आउटडोर मीडिया के yogesh lakhani ने अपने परोपकारी और एक मददगार इंसान होने को बार बार सिद्ध किया है, जो आज के जमाने में सराहनीय कदम है. वह अपनी कंपनी के नाम "ब्राइट" के अनुसार ही जरूरतमंदों, बेसहारों के दिलों में उम्मीद की एक किरण बनकर सदैव चमकते हैं.

Latest Stories