Advertisment

मैडम तुसाद में इस आसन को करते हुए नजर आएंगे योगगुरु बाबा रामदेव

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मैडम तुसाद में इस आसन को करते हुए नजर आएंगे योगगुरु बाबा रामदेव

योगगुरु और पतंजलि योगपीठ के कर्ताधर्ता बाबा रामदेव अब प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में भी नजर आएंगे। जल्द ही उनका भी मोम का पुतला नई दिल्ली स्थित म्यूजियम में लगाया जाएगा। इसके लिए लंदन में मौजूद रामदेव से मैडम तुसाद स्टूडियो की टीम ने मुलाकात की और उनके कद-काठी की नाप के साथ-साथ उनके चेहरे के भावों को भी रेकॉर्ड किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा रामदेव का जो पुतला म्यूजियम में लगाया जाएगा, वह भी मोम का ही बना होगा और इसमें वह वृक्षासन मुद्रा में नजर आएंगे। गौरतलब है कि योगगुरु से पहचान बनाने वाले रामदेव आज एक बहुत बड़े बिजनस ग्रुप के कर्ताधर्ता हैं। इसके अलावा रामदेव राजनीति में भी काफी हस्तक्षेप और प्रभाव रखते हैं।

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सात हिस्से बनाए गए हैं

बता दें कि दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सात हिस्से बनाए गए हैं। रामदेव की मूर्ति फन ऐंड इंटरैक्टिव जोन में लगाई जाएगी। यहां आने वाले दर्शक उनकी मूर्ति के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। बाबा रामदेव ने इस बारे में कहा, 'मैं इसके लिए बहुत खुश हूं। उनकी टीम बहुत प्रभावशाली है। मैं भी अपनी मूर्ति देखने के लिए उत्साहित हूं।' गौरतलब है कि मूर्ति तैयार करने के लिए उनकी 200 से ज्यादा तस्वीरें ली गईं और उनकी भाव-भंगिमाओं को भी रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment
Latest Stories