"Thodi Si Shaadi Kar Le" देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकते- K.Manoj Singh

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"Thodi Si Shaadi Kar Le" देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकते- K.Manoj Singh

आजकल दर्शकों के बीच बड़े पर्दे से ज़्यादा ओटीटी प्लेटफार्म्स का क्रेज है और ओटीटी पर सबसे ज़्यादा क्राईम, सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज का बोलबाला है. पर जानेमाने कॉमेडी लेखक के. मनोज सिंह, जिन्होंने "हंगामा प्ले" और "एमएक्स प्लेयर" के लिए भोजपुरी की पहली कॉमेडी वेब सीरीज "सैयां मगन पहलवानी में" लिखकर कुछ ही महीने पहले धमाल मचाया था, अब इन्होंने आठ एपिसोड्स की हिंदी कॉमेडी वेब सीरीज "थोड़ी-सी शादी कर ले" लिखी है, जो "हंगामा प्ले" और एमएक्स प्लेयर समेत कुल पंद्रह प्लेटफार्म्स के दर्शकों के बीच बहुत पसंद की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हो रही है. मनोज मानते हैं कि यह वेब सीरीज बिहार के छपरा जिले के भटगांई गांव की एक काल्पनिक कहानी है. इनके अनुसार, इसके चर्चित होने के पीछे इसकी विशेष कथानक और ग्रामीण परिवेश से जुड़े विविधात्मकता वाले स्वाभाविक चरित्र हैं जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल हो रहे हैं.

इसकी कहानी के बारे में मनोज बताते हैं, "इस कहानी के नायक इंसपेक्टर चमकू चौबे उर्फ बलमा सिपहिया के बारे में एक ज्योतिष ने चार साल पहले भविष्यवाणी की थी कि अगर उसकी शादी पांच साल के अन्दर नहीं हुई, तो ठीक पांच साल बाद वह मर जाएगा. उस भविष्यवाणी के अनुसार, ज्योतिषी द्वारा तय समय-सीमा में अब सिर्फ एक साल बचा  हुआ है, इस वजह से चमकू चौबे हर हाल में किसी-न-किसी लड़की के साथ शादी करके अपनी ज़िन्दगी बचाने के लिए परेशान है. पर उसकी शादी की राह में रोड़ा बना हुआ है पप्पू बापरे नामक गुंडा. वह हर बार कोई-न-कोई आयडिया लगाकर चमकू चौबे की शादी कैंसल करवा दिया करता है. अब चमकू इस टेंशन में परेशान है कि अगर उसकी शादी नहीं हुई तो वह बहुत जल्द मर जाएगा. अन्धविश्वास के चक्कर में पड़ने से कितना नुकसान होता है, यही है विषय-वस्तु इस वेब सीरीज की."

इसकी शूटिंग नासिक के पास मूसलगांव नामक एक बहुत ही सुंदर लोकेशन पर की गई है. छपरा की पृष्ठभूमि की कहानी को मूसलगांव में शूट करने का आयडिया कैसे आया? इसके जवाब में लेखक का कहना है, मूसलगांव के मकान, खेत, रास्ते, मंदिर, और प्राकृतिक दृश्य छपरा की तरह ही हैं, इसलिए इस निर्देशक ने इस लोकेशन को चुना. इस सीरीज में प्रकाश जैस, रतन सिंह राजपूत, बनवारी झोल, रितु सिंह, महेंद्र श्रीवास, नीतू पचौरी पंकज कुमार और पिंकी सिंह का अभिनय देखने लायक है. विजय के. सैनी का निर्देशन बहुत ही प्रभावी है. इसकी सफलता को देखते हुए मनोज का कहते हैं, "हमलोग जल्द ही इसका दूसरा सीजन करनेवाले हैं, जिसकी कहानी इससे बिल्कुल अलग होगी और कुछेक पुराने कलाकारों के साथ नये कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा. 

अमित कुमार

Latest Stories