सैन्य उपकरणों और उनकी इंजीनियरिंग में रूचि रखनेवालों के लिए लॉन्च किया गया 'Gun Tour' नामक YouTube channel

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
सैन्य उपकरणों और उनकी इंजीनियरिंग में रूचि रखनेवालों के लिए लॉन्च किया गया 'Gun Tour' नामक YouTube channel

चंडीगढ़ से ताल्लुक रखनेवाले उदय सिंह अपने चैनल के माध्यम से आधुनिक तरह के गनों, मिलिट्री उपकरणों, विभिन्न तरह की संस्कृतियों, व्यंजनों और यात्राओं के बारे को रोमांचक तरीके से बताते हैं

https://www.youtube.com/@GunTour

दुनिया के आधुनिकतम गनों और सैन्य उपकरणों को क़रीब से देखने-समझने के अपने रोमांचक अनुभवों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 27 साल के उदय सिंह ने एक नायाब पहल करते हुए 'Gun Tour' नामक अपना यूट्यूब चैनल खोला है ताकि लोगों को भी उनके समस्त अनुभवों का रूबरू होने का मौका मिले. इस चैनल के माध्यम से लोगों को टैंकों से लेकर बख़्तरबंद गाड़ियां, अग्निअस्त्रों, जेटों व अन्य सैन उपकरणों और उससे संबंधित इंजीनियरिंग से रूबरू होने का मौका मिलता है.  

'Gun Tour' चैनल पर आप आधुनिक कलाश्निकोव गनों को चलाने, आर्मगैडॉन BMP-3 टैंक चलाने, मिलिट्री बूट कैम में पैरामिलिट्री के साथ ट्रेनिंग के साथ साथ 5G की रफ़्तार से प्राइवेट 2 सीटर जेट को उड़ाने और स्काय डाइविंग से संबंधित  वीडियोज़ देख सकते हैं.

इस चैनल के संस्थापक और होस्ट उदय सिंह का संबंध एक भारतीय सैन्य परिवार से है. वे अपनी प्रेरणाओं के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "मेरी उम्र का ज़्यादातर हिस्सा मेरे अपने सैन्य परिवारों में बिता है. मेरे कई चाचाओं और ताऊओं ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं. मुझे अपने फ़ार्महाउस पर रहते हुए बियर की बोतलों पर निशाना साधना बेहद पसंद था. मुझे बचपन से ही सैन्य उपकरणों के प्रति बहुत बड़ा आकर्षण रहा है जिसकी झलक मेरे चैनल में भी साफ़तौर पर देखी जा सकती है."

शुरुआती जीवन चंडीगढ़ में बितानेवाले उदय सिंह ने मॉस्को जाकर उच्च शिक्षा और बैचलर्स की डिग्री हासिल की. उसके बाद वो मॉस्को में ही बस गये. चैनल को शुरू करने के मक़सद को लेकर उदय सिंह कहते हैं, "सैन्य उपकरणों और उनकी इंजीनियरिंग के प्रति लोगों में ख़ासी उत्सुकता देखी जाती रही है. ऐसे में मुझे और मेरे क़रीबी दोस्तों को लगा कि क्यों ना इसे लेकर एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जाए? ऐसे में हमने सीधे मैन्युफ़ैक्चर्स से संपर्क साधा और उन्होंने इसमें गहरी रूचि दर्शायी. कुछ इस तरह 'Gun Tour' का जन्म हुआ! इन तमाम वीडियोज़ की शूटिंग के दौरान विभिन्न तरह के एंगल से शूटिंग करने और फ़ुटेज हासिल करने के दौरान हमें बेहद रोमांचक अनुभव हासिल हुए."

इस चैनल पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी से परे भी बहुत कुछ सीखा और समझा जा सकता है. वे बताते हैं, "मैंने मॉस्को में रहते हुए पढ़ाई की. मुझे यात्राएं करना बहुत पसंद है और यही वजह है कि मैं नई-नई जगहों पर‌ जाता रहता हूं जहां मैं नये-नये व्यंजनों को चखने के अलावा नये-नये लोगों से मिलता हूं और ज़िंदगी के रोमांच को भरपूर अंदाज़ में महसूस करता हूं. यही वजह है कि इन तमाम जगहों से हासिल होनेवाले इन सांस्कृतिक अनुभवों को मैं अपनी मातृभूमि से जुड़े लोगों में बांटने को उत्सुक रहता हूं."

उल्लेखनीय है कि चैनल को पिछले साल दिसम्बर में ही लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही चैनल ने दो महीने के भीतर ही बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है. चैनल से अब तक दुनियाभर से हज़ारों लोग जुड़ चुके हैं और उसे 50,000 से ज़्यादा व्यूज़ प्राप्त हो चुके हैं. चैनल बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित और रोमांचित करने में सफ़ल रहा है. सैन्य के क्षेत्र में क्या कुछ नया हो रहा है और ये जानने और समझने के लिए हमारे साथ जुड़िए और हर एपिसोड के रोमांच को घर बैठे महसूस कीजिए.

'Gun Tour' के बारे में जानकारी:

'Gun Tour' ज़रिए लोग टैंकों, बख़्तरबंद गाड़ियों, अग्निअस्त्रों, जेटों, गन एक्सेसरीज़, सभी तरह के सैन्स उपकरणों और उनकी आधुनिक इंजीनियरिंग से संबंधित रोचक वीडियोज़ देख सकते हैं. इसे शुरू करने का श्रेय चंडीगढ़ से ताल्लुक रखनेवाले 27 साल के उदय सिंह को जाता है. उन्होंने बैचलर्स इन इंटरनैशनल रिलेशन ऐंड लॉ की पढ़ाई रूस जाकर की. वे अब रूस में ही रहते हैं और वहीं पर रहते हुए उन्होंने दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक ग्लोबल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. यूं तो उन्होंने चैनल को दुनियाभर के दर्शकों को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया ही है, मगर उनका लक्ष्य है कि ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय उनकी नज़रों से इस रोचक दुनिया को देखे और अनुभव करे. सैन्य से जुड़ी चीज़ों के प्रति दीवानगी रखने के लिए अलवा उदय सिंह को खेलों में भी बहुत ज़्यादा रूचि है. वे 18 साल की कम उम्र के प्रतियोगियों के लिए आयोजित 100 मीटर की स्प्रिंट प्रतियोगिता में अपने राज्य की ओर से स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल कर चुके हैं. उन्हें स्क्वाश और टेनिस में भी बेहद रूचि है और आधुनिक किस्म की बाइक और कार चला उनका शौक है.  

उदय सिंह और उनकी टीम द्वारा लॉन्च किये गये नये यूट्यूब चैनल के रोमांच को महसूस करने के लिए https://www.youtube.com/@GunTour/ पर अवश्य जाएं.

Latest Stories