Advertisment

ऑनस्क्रीन पहली बार रोमांस करेंगे अनुष्का और वरुण...दोनों ने ट्वीट पर किया कन्फर्म

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ऑनस्क्रीन पहली बार रोमांस करेंगे अनुष्का और वरुण...दोनों ने ट्वीट पर किया कन्फर्म

वरुण और आलिया की जोड़ी तो बहुत फेमस हुई है लेकिन इस बार वरुण एक और चुलबुली एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं जिनके साथ वो पहली बार काम करेंगे हम बात कर रहे है, फिलहाल अपनी फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी अनुष्का शर्मा की। जिनको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि अब वो यश राज बैनर की अगली फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में नजर आएंगी और इस फिल्म में उनके साथ होंगे वैरी एनर्जेटिक वरुण धवन। जो कि इन दिनों अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग में बिजी हैं। ख़बरों कि माने तो वरुण इस प्रोजेक्ट के खत्म होने के बाद अनुष्का के साथ 'सुई धागा' की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसमें आप इस जोड़ी को पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

अगर फिल्म कि बात कि जाए तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट शरत कटारिया ने लिखी है। जिन्होंने 'दम लगा के हइशा' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी और फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे मनीष शर्मा जो कि अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इतना ही नहीं अपनी ‌इस फिल्‍म को लेकर अनुष्का शर्मा ने ट्वीट भी किया है। जिनका वरुण ने रिप्लाई भी किया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि गांधी जी से मोदी जी तक हर कोई 'मेड इन इंडिया' प्रमोट करते आए हैं। अपनी अगली फिल्म में हम यही मैसेज देंगे। यानि ये न्यूज कन्फर्म है कि अनुष्का और वरुण कि जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आएगी ही।

Advertisment
Latest Stories