ज़ायरा वसीम ने ‘धर्म के लिए’ छोड़ा बॉलीवुड, तो सेलिब्रिटीज़ ने ऐसे जताई नाराजगी

author-image
By Sangya Singh
New Update
ज़ायरा वसीम ने ‘धर्म के लिए’ छोड़ा बॉलीवुड, तो सेलिब्रिटीज़ ने ऐसे जताई नाराजगी

बॉलीवुड में दंगल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्टी छोड़ने का फैसला किया है। जायरा वसीम ने अपने एक्टिंग करियर और धर्म के बीच अपने धर्म का चुनाव करते हुए बताया 'वह इस काम से खुश नहीं है, क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है। जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि उन्हें अहसास हुआ कि भले ही मैं यहां सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं। जायरा वसीम के इस फैसले पर चारों तरफ से रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। जहां कुछ लोग जायरा वसीम के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके फैसले को बेवकूफाना बता रहे हैं।

जायरा वसीम के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि- 'कोई फर्क नहीं पड़ता उन लोगों से जिन्होंने सिर्फ 2 फिल्मों में काम किया और इस इंडस्ट्री के प्रति अपनी कृतज्ञता भी जाहिर नहीं करते हैं। नहीं बताते कि उन्हें यहां से क्या-क्या मिला है। बस उम्मीद है वो यहां से शांति के साथ निकल जाएं। अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें।'

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जायरा वसीम के इस फैसले की सराहना की है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा 'जायरा वसीम की पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन होते हैं? वह जैसे चाहें वैसे अपनी जिंदगी जिएं। मैं बस उन्हें शुभकामना दे सकता हूं और कामना करता हूं कि वह जो करें उससे उन्हें खुशी मिले।' उमर अब्दुल्ला के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा को छोड़कर राजनीति में आने वाले शाह फैसल ने भी जायरा वसीम के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। शाह फैसल ने अपने एक बयान में कहा कि वह जायरा के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामना दी।

जायरा वसीम के एक्टिंग करियर को त्यागने पर शाह फैसल ने ट्वीट किया 'मैंने जायरा वसीम के अदाकारा बनने के फैसले का हमेशा सम्मान किया। संभवत: किसी दूसरी कश्मीरी लड़की ने इतनी कम उम्र में इस तरह का लोकप्रिय दर्जा, ऐसी सफलता और नाम नहीं हासिल किया था। लेकिन आज जब उन्होंने फिल्म जगत छोड़ दिया है, तो मेरे पास उनके फैसले का सम्मान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्हें शुभकामनाएं।'

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनके इस फैसले को बेवकूफाना करार दिया। तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए कहा 'बॉलीवुड की प्रतिभाशाली और टैलेंटेड जायरा वसीम अब एक्टिंग करियर छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को खत्म कर दिया है। क्या अजीब निर्णय है। मुस्लिम समुदाय की कई प्रतिभाएं ऐसे ही बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हो रही हैं।'

Latest Stories