/mayapuri/media/post_banners/0b3b1d83ed88ba9bd6e6e37defcafd9704c7dc796d6dce5565218493f8b3d690.jpg)
आमिर खान और ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम की अगली आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 45 सेकेंड का यह ट्रेलर 14 साल की इंसिया नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है जो सिंगर बनना चाहती है। जबकि इंसिया के पिता ऐसा नहीं चाहते हैं। अपने सपनों को पूरा करने की जददोजहद में लड़ती ये लड़की आमिर से मिलती है और बुरखा पहन कर यूट्यूब पर अपने सॉन्ग्स के वीडियोज अपलोड करने लगती है। देखते ही देखते वो यूट्यूब संसेशन बन जाती है। इसके बाद देखना ये होगा की क्या ये बच्ची अपनी पहचान बना पाती है या नहीं अगर बना पाती है तो उसे क्या क्या परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। जिसमें आमिर एक बार फिर बिल्कुल अलग अंदाज़ और लुक में दिख रहे हैं तो वहीँ जायरा भी अपने सिंपल लुक में काफी खूबसूरत और क्यूट लग रही हैं तो आप भी देखिये ये वीडियो