Advertisment

बर्थडे स्पेशल: सलमान ने किया था लॉन्च, फिर भी नहीं मिला ज्यादा फिल्मों में काम

author-image
By Sangya Singh
New Update
बर्थडे स्पेशल: सलमान ने किया था लॉन्च, फिर भी नहीं मिला ज्यादा फिल्मों में काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना 32वां जनमदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पिछले 8 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद भी जरीन ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है। लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से जरीन आज भी निर्देशकों की पसंद बनी रहती हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

- जरीन का जन्म 14 मई, 1987 को मुंबई में हुआ था। जरीन के माता-पिता अलग हो गए थे क्योंकि जरीन के पिता ने दो बेटियों की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था।

- जरीन खान ने सबसे पहले एक कॉल सेंटर में काम किया। जरीन ने कभी मॉडलिंग करने के बारे में नहीं सोचा था, बल्कि वो एक डॉक्टर बनना चाहती थीं।  publive-image

कभी 100 किलो था जरीन का वजन

- कॉलेज के समय में जरीन काफी मोटी हुआ करती थीं। उनका वजन 100 किलो के लगभग था।  वैसे डेब्यू फिल्म से अबतक उनके लुक में काफी बदलाव आया है।

- एक समय जरीन ने ठान लिया था कि वो अपना मोटापा कम करके रहेंगी। उन्होंने मीठा खाना बंद कर दिया था और अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए वो जिम भी जाने लगी थीं।

- जब किसी और जगह पर उनकी काम करने की इच्छा नहीं हुई तो उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाना सही समझा। जरीन ने कुछ छोटे ऐड भी किए जिससे उन्हें घर चलाने भर के पैसे मिल जाते थे।

- एक बार 'युवराज' फिल्म के सेट पर अचानक सलमान की नजर जरीन पर पड़ी। सलमान को वो प्रिंसेस की तरह लगीं और उन्होंने जरीन को अपनी अगली फिल्म 'वीर' में लीड रोल के लिए मौका दिया।

- जरीन ने 'वीर' के अलावा 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'अक्सर 2' और 'जट जेम्स बॉन्ड' में काम किया था। 'जट जेम्स बॉन्ड' में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। ये एक पंजाबी फिल्म थी। publive-image

शो होस्ट भी कर चुकी है जरीन

- जरीन एमटीवी के शो एमटीवी ट्रोल पुलिस में होस्ट की भूमिका में नजर आईं। उनकी पिछली फिल्म 1921 इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म अपनी खास छाप छोड़ने में नाकाम रही थी।

- फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में जरीन ने अब तक का अपना सबसे बोल्ड अवतार दिखाया जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया। जरीन ने पहले फिल्म  में काम करने से मना कर दिया था लेकिन अपनी मां के कहने पर जरीन ने फिल्म में काम करने के लिए हाँ कर दी।

Advertisment
Latest Stories