Katrina Kaif से तुलना होने पर Zareen Khan का करियर हुआ खत्म

author-image
By Asna Zaidi
Katrina Kaif से तुलना होने पर Zareen Khan का करियर हुआ खत्म
New Update

Zareen Khan on comparisons with Katrina Kaif: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म वीर (Veer) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकी हैं.दरअसल सलमान खान की फिल्म वीर से अपनी शुरुआत करने के बाद, ज़रीन खान की तुलना तुरंत कैटरीना कैफ से की जाने लगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ज़रीन खान ने कहा कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ तुलना का उनके करियर पर 'बैकफायर' हुआ क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें अपनी व्यक्तित्व साबित करने का मौका नहीं दिया. 

कैटरीना कैफ से तुलना होने पर बोली ज़रीन खान

ज़रीन ने 2010 में फिल्म वीर से एक्टिंग डेब्यू किया था. वह सलमान खान द्वारा लॉन्च किए गए नए कलाकारों में से एक थीं . उनकी तुलना तुरंत कैटरीना से की जाने लगी, जो तब तक सलमान के साथ मैंने प्यार क्यों किया (2005) और पार्टनर (2007) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं. वहीं एक इंटरव्यू के दौराम ज़रीन खान से पूछा गया कि "बॉलीवुड में आपके शुरुआती दिनों में लोग आपकी तुलना कैटरीना कैफ से बहुत करते थे. इससे आपको कैसा महसूस हुआ और क्या इसका आपके करियर पर कोई असर पड़ा?" इस सवाल का जवाब देते हुए ज़रीन ने कहा कि "तो जब मैंने इस इंडस्ट्री में एंट्री की, तो मैं सचमुच एक खोए हुए बच्चे की तरह थी, क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई थी इसलिए कैटरीना से तुलना होने पर मुझे वास्तव में खुशी महसूस हुई क्योंकि मैं उनकी फैन था. और वह वास्तव में बहुत सुंदर लगी. लेकिन इसका मेरे करियर पर उल्टा असर पड़ा क्योंकि इस इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे अपनी पर्सनेलिटी साबित करने का मौका नहीं दिया."

ज़रीन खान का करियर

ज़रीन खान हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अपनी पहली फिल्म वीर के बाद, जिसमें उन्होंने सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ अभिनय किया था, ज़रीन को 2012 की कॉमेडी हाउसफुल 2 में देखा गया था. उन्होंने हेट स्टोरी 3 (2015) और तेलुगु फिल्म चाणक्य में अभिनय किया है.वह 2014 की पंजाबी फिल्म जट जेम्स बॉन्ड में भी नजर आई थीं. रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी और यशपाल शर्मा भी थे. यह जरीन की पहली पंजाबी फिल्म थी.

#bollywood #Katrina Kaif #Zareen Khan #zareen khan news #comparisons #Zareen Khan on comparisons with Katrina Kaif
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe