/mayapuri/media/post_banners/ee40de86914d848f021d615fdb36ddfb1e998e39710c0b2b82054f3c8cdcc9fb.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अकसर फिल्मों मे अपने बोल्ड सिनस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। लेकिन फिलहार जरीन काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दुर है। बोल्ड सिनस के अलावा वह अपने सेक्सी लुक को लेकर भी चर्चा में रहती है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते है। वही कफी समय बाद जरीन को पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया गया
/mayapuri/media/post_attachments/07ded2df4d11b25459f252382cceec5673f3f892b4b98da7b8089c2a3370cffc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0e6c17798d9245c9363d829466482b9c846e3b8ccd79668e06ef0159189b8995.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/df9c123848ef0a09b54e24a4caad11d2e19b23febe32d9ccec870f96b63af909.jpg)
दरअसल बिते दिनों जरीन को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। यही की जरीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान जरीन ब्लैक टॉप और पर्पल स्किनफिट जैगिंग में काफी स्टाइलिश लुक में दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने नेट की जैकेट कैरी किए थी। मिनिमल मेकअप शेड्स और बालो का पोनी बनाया हुआ था जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था। इस दौरान जरीन ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए कई पोज भी दिए। जरीन के इस लुक को काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/687a82d82a78278f41d7ae0fc19e869f5de1b04863ba3fe0b1ea049624eaa7ce.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/21b7815d50ccb822671b23723f8a33d557c807ff088be3d1048981e016a0b693.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/514f72eb3cb48d146c298e80d5645bfb07f70deb0dc171ec4bfd7453484a3f8f.jpg)
वर्कफ्रेट की बात करें तो जरीन को पंजाबी फिल्म ढाका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल हैं। यह फिल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं खबरें हैं कि जरीन सलमान खान के रियालिटी शो बिग बाॅस 13 में नजर आ सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a7e747d23d81147ec237e7c0b4bd52486fde3057cfff04b287c6ca1d9b9ffbc9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/231d4f2b5844982afef69d8f4ae861fa2a26a1034e0a2a5e4e868cda566d9a4e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f12f53f90ee5e4a07002a0f8ece92c695a74555eac81bb962d8804c74de1d70a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)