/mayapuri/media/post_banners/4e23c34b6ea8dd8a4f3036ef05734e1585f801caf33e3f0c94755ff3c29599ac.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अकसर फिल्मों में अपने बोल्ड सिनस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। लेकिन फिलहार जरीन काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दुर है। बोल्ड सिनस के अलावा वह अपने सेक्सी लुक को लेकर भी चर्चा में रहती है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते है। वहीं हाल ही में जरीन को मुंबई में स्पॉट किया गया। यही की जरीन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/10cebd2a1531325092667fad9a15c5c10dd3b36f96f470a394a6a60a01610fd2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/74cd3e00183694cd475b573ac2ed5ccfe7e2e521be46c6e4df645be4f88c054f.jpg)
इस दौरान जरीन ब्लैक कुर्ती के साथ डेनिम जीन पहने हुएनजर आई। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थी। खुले बालों और मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। जरीन ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए। फैंस जरीन की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/32c2e41de670f4e5b2edc9a5c8825cfa18374d2daa1026bb2aaaf92b16b0f67c.jpg)
वर्कफ्रेट की बात करें तो जरीन को पंजाबी फिल्म ढाका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल हैं। यह फिल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं खबरें हैं कि जरीन सलमान खान के रियालिटी शो बिग बाॅस 13 में नजर आ सकती हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)