Advertisment

गौतम नहीं अभिनव हैं मेरा प्यार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गौतम नहीं अभिनव हैं मेरा प्यार

हाल ही में 'अक्सर 2' फिल्म की पूरी कास्ट ने मीडिया से फिल्म के बारे में बात की। जहां पर ज़रीन और गौतम के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक थी। दोंनो एक दूसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे थे। लेकिन शायद ज़रीन को रियल लाइफ में गौतम से ज़्यादा अभिनव शुक्ला इंटरेस्टिंग लगे।

Advertisment
publive-image Gautam Rode, Zarine Khan, Abhinav Shukla

शुक्ला जी की जय के नारे लगे

इतना ही नहीं जैसे ही जरीन खान ने ये कहा कि ' गौतम नहीं बल्कि अभिनव शुक्ल मेरे लव इंट्रेस्ट हैं' तो गौतम थोड़े अनकम्फर्टेबल हो गए और कई बार शुक्ला जी की जय के नारे लगाने लगे। यहाँ तक की जब गौतम से इस फिल्म में उनकी और अभिनव शुक्ला की बॉन्डिंग की बात की गई,तो उन्होंने कुछ यूं बतायें कि सब सोच में पड़ गए। ये सब सुनने के बाद तो यही लगता है, कि कहीं न कहीं अभिनव और गौतम के बीच कुछ खींचा तानी है। कहीं इसकी वजह ज़रीन तो नहीं यू नेवर नो।

Advertisment
Latest Stories