बॉलीवुड एक्टर जायद खान (Zayed Khan) को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 2015 में आई फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ (Sharafat Gayi Tel Lene) में देखा गया था. उन्होंने 2017 में सोनी टीवी के शो हासिल (Haasil) में टेलीविजन पर भी अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन उसके बाद से वह किसी भी टीवी शो या फिल्म में नजर नहीं आए. एक्टर ने हाल ही में शेयर किया कि पिछले डेढ़ साल में उनके लिए यह कठिन हो गया. क्योंकि वह काम मांगने के लिए बहुत से फिल्म स्टूडियो में गए लेकिन उन्हें केवल रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. उन्होंने 'कुछ करीबियों से मिली निराश का भी खुलासा किया.
अपनी आने वाली मॉक्युमेंट्री के बारे में बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत करते हुए जायद खान ने अपने जीवन के बुरे दौर के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, ''करीब डेढ़ साल पहले, मैं अपने जीवन के बहुत ही निचले दौर में था जहां मैं अपना ख्याल नहीं रख रहा था. यह लोगों से मिलने की मेरी कोशिशों की वजह से था और मैंने लोगों से इतनी ना सुनी थी कि मैं लगभग भूल ही गया था कि मैं कभी एक स्टार था’’.
इसके साथ जायद खान ने यह उस समय की बात है जब उनके करीबी दोस्त और एक्टर असीम मर्चेंट (Aseem Merchant) ने उनका मजाक उड़ाया था. जायद खान ने शेयर किया कि "मैं अपने सबसे अच्छे रूप में नहीं था और तभी बेस्ट फ्रेंड़ असीम आए और मुझसे कहा, 'तुम इतने अच्छे दिखने वाले आदमी हो, तुम क्या कर रहे हो?' मैंने उससे कहा 'असीम मैं कुछ काम कर रहा हूं, देखते हैं क्या होता है'. मैंने उसे यह नहीं बताया कि मैं बहुत से स्टूडियोज में गया था. अपने चार्म का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन उनमें से कोई भी काम नहीं आया’’.
जायद खान आगे कहते हैं कि "मुझे हैरानी हुई कि कोई मुझे एक फिल्म की पेशकश क्यों करेगा जब मुझे भगवान जाने कितने लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. उसने बस मेरी ओर देखा और कहा, 'तुमसे बेस्ट आना अभी बाकी है”
बॉलीवुड एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) के बेटे जायद खान को फिल्म ‘मैं हूं ना’ (Main Hoon Na) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के भाई की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. आगे वह वह टीएफटीएनडब्ल्यू (TFTNW) नाम की मॉक्युमेंटरी में दिखाई देंगे. इसमें वह स्टोरी राइटिंग में भी मदद कर रहे हैं.