Advertisment

ज़ी बॉलीवुड मना रहा है सुभाष घई की 'परदेस' के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न

author-image
By Mayapuri
Zee Bollywood celebrates 25 spectacular years of Subhash Ghai’s Pardes
New Update

दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके... बॉलीवुड का यह शानदार प्रेम गीत पीढ़ियों से कई प्रेम कहानियों का साउंडट्रैक रहा है. ऐसे में 90 के दशक की यादगार फिल्म परदेस के साथ 101% शुद्ध पुरानी यादों में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए! जहां इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और देशभक्ति के जज़्बे के साथ एक्शन का शानदार मिश्रण था, वहीं परदेस उस दौर की सबसे लोकप्रिय फिल्म साबित हुई. अपने सदाबहार साउंडट्रैक के लिए मशहूर फिल्म 'परदेस' एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें संगीतकार नदीम-श्रवण ने सुभाष घई के साथ काम किया था. तो एक बार फिर अपने दिल के तार छेड़ने के लिए तैयार हो जाइए और 8 अगस्त को सुबह 11:30 बजे ज़ी बॉलीवुड पर परदेस के 25 वर्षों का जश्न मनाइए.

इस फिल्म में किंग खान यानी शाहरुख खान ने अर्जुन का रोल निभाया, जहां वो पर्दे पर उस साल की खूबसूरत नई अदाकारा महिमा चौधरी के साथ रोमांस करते नजर आए. इनके अलावा, एक और नए कलाकार अपूर्व अग्निहोत्री ने राजीव का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. परदेस सबसे यादगार फिल्मों में से एक है, जिनमें अमरीश पुरी, आलोक नाथ, दीना पाठक, हिमानी शिवपुरी और आदित्य नारायण जैसे बेहतरीन सपोर्टिंग कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

इस क्लासिक ड्रामा में गंगा, अर्जुन और राजीव की कहानी है. अमेरिका में पले-बढ़े अपने बेटे राजीव को अपनी जड़ों के करीब लाने और उसका घर बसाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी किशोरी लाल उसके लिए दुल्हन की तलाश में भारत जाते हैं. उनकी यात्रा के दौरान उन्हें गंगा मिलती है, जिसे वे राजीव के लिए एक योग्य जीवनसाथी के रूप में देखते हैं. इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए किशोरीलाल अपने गोद लिए बेटे अर्जुन को भेजते हैं, जो वहां आकर गंगा का करीबी विश्वस्त बन जाता है. हालांकि, गंगा को यह एहसास होता है कि अर्जुन ही उसके लिए सही लड़का है और इसके चलते एक घमासान लव ट्राएंगल बन जाता है.

ये दिल अब 101% शुद्ध दीवाना हो जाने के लिए तैयार है, जहां ज़ी बॉलीवुड 8 अगस्त को मना रहा है परदेस के 25 वर्षों का जश्न!

#Subhash Ghai #Pardes #Subhash Ghai Pardes #film Pardes
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe