/mayapuri/media/post_banners/871f3686a74401405e517643a6bc7b063ed6a7aaf98f97381dcc71d1f42e2626.jpg)
Zee Cinema हमेशा अपने दर्शकों को बेहतरीन हिंदी फिल्में दिखाता है और एक बार फिर इस बात को साबित करते हुए यह चैनल आपके लिए 'डार्लिंग्स' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर लेकर आ रहा है. रेड चिलीज़ एंटेरटेनमेंट और इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन की इस फिल्म को गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है. जसमीत के. रीन के निर्देशन में बनी फिल्म 'डार्लिंग्स' उनकी पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म है.
डार्लिंग्स एक मां-बेटी की ज़िंदगी की कहानी है, जो मुंबई में बड़ी विचित्र परिस्थितियों के बीच बड़ी हिम्मत और प्यार से तमाम मुश्किलों का सामना कर रही हैं. यह साल 2022 की सबसे सफल और सबसे ज्यादा सराही गई फिल्मों में से एक है, जिसमें आलिया भट्ट (बदरू), शेफाली शाह (शमशू), विजय वर्मा (हमज़ा) ओर रोशन मैथ्यू (ज़ुल्फी) जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bb5f2f7e2637a7bbb8095e5c0b3630574a4c2314d5f53501d8e88f432f98efa5.jpg)
इसमें आलिया भट्ट (बदरू) और शेफाली शाह (शमशू) के बीच बड़ी कॉमिकल, आकर्षक और दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री है. बदरू (आलिया भट्ट) अपने शौहर हमज़ा (विजय वर्मा) से बेइंतेहा प्यार करती है और इसी वजह से वो अक्सर अपने रिश्ते की खामियों को नजरअंदाज़ करती रहती है. यहां तक कि बदरू की मां (शेफाली शाह) की लगातार चेतावनी भी अनदेखी रह जाती है. जब हमज़ा की ज्यादती हद से आगे बढ़ जाती है, तो बदरू और उसकी मां हिम्मत जुटाकर बड़े दिलचस्प अंदाज़ में न्याय करती हैं.
‘डार्लिंग्स’ इस खास बात को लेकर एक बड़ा अनोखा नज़रिया दिखाती है कि ‘क्यों औरतों का अपमान सेहत के लिए हानिकारक है!’ आलिया भट्ट की बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में से एक 'डार्लिंग्स' में उम्दा वन-लाइनर्स, बढ़िया कहानी, शानदार डायलॉग डिलीवरी और बड़े प्यारे किरदार हैं. इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी बहुत प्यार दिया. डार्लिंग्स आपको एक ही वक्त पर हंसाएगी, रुलाएगी और गुस्सा भी दिलाएगी! ये एक ऐसी कहानी है, जिसे आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते!
/mayapuri/media/post_attachments/e48c9dd0da1757c5a582137af70bf3022f2420c9f94471310754ffcf761602fb.jpg)
अपना अनुभव बताते हुए आलिया भट्ट कहती हैं, "डार्लिंग्स में बहुत-सी चीजें पहली बार हुई हैं. जैसे मैंने पहली बार बदरू जैसा किरदार निभाया और मुझे यह स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि मैंने पहली बार एक फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला भी किया. डार्लिंग्स में काम करते हुए ना सिर्फ मैं एक एक्टर के रूप में ग्रो हुई हूं बल्कि मैंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी काफी कुछ सीखा है. यह अपनी तरह की एक अनोखी फिल्म है, जिसमें एक सामाजिक मुद्दे को बड़े मजेदार ढंग से पेश किया गया है. मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इस फिल्म का उतना ही मजा लिया, जितना मजा हमें इसे बनाते समय आया था."
/mayapuri/media/post_attachments/a2bbf94bdc5709a2fa28f0e750436a1308b8cb9601e9fc354ba60032cedb43f6.jpg)
शेफाली शाह बताती हैं, "मैंने तुरंत ही शमशू के किरदार को महसूस कर लिया. मैंने यह जाना कि वो कहां से आई और यह समझा कि वो किस तरह बातें करती है और अपनी बेटी के लिए क्या महसूस करती है. इस फिल्म के सभी किरदार बहुत अच्छी तरह से लिखे गए हैं और उनके अलग-अलग पहलुओं को बखूबी दिखाया गया है, और सबसे खास बात यह है कि ये किरदार अपने-से लगते हैं. दर्शकों ने फिल्म की इसी खूबी को पसंद किया और इसे इतना प्यार दिया."
/mayapuri/media/post_attachments/e3a1fc5f854f719b5755bc4867c3ffdbbfde23815ac480b6fb3e1cf5c2eb83dd.jpg)
विजय वर्मा ने कहा, "डार्लिंग्स बड़े प्यार से की गई मेहनत का नतीजा है, जो इंडस्ट्री के कुछ ब्रिलिएंट माइंड्स की लगन से मुमकिन हो पाई. मेरे आस-पास ऐसे लोग थे, जो मुझे प्रेरित करते और मुझे सिखाते थे. मैंने हमज़ा के रोल को एक चैलेंज के रूप में लिया, क्योंकि यह ऐसा किरदार है, जो पर्सनली मुझसे बहुत अलग है. दर्शकों ने मुझे जो ढेर सारा प्यार दिया और इस फिल्म से इतने अच्छे से जुड़े, इसके लिए मैं उन सभी का बेहद शुक्रगुजार हूं."
Zee Cinema पर देखिए डार्लिंग्स का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर और जानिए इस कहानी में आगे क्या होता है, इस रविवार 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)