Advertisment

तैयार हो जाइये सनी लियोन की बायोपिक के दूसरे सीजन के लिए, ट्रेलर में दिखेगी सनी और डेनियल की लव स्टोरी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
तैयार हो जाइये सनी लियोन की बायोपिक के दूसरे सीजन के लिए, ट्रेलर में दिखेगी सनी और डेनियल की लव स्टोरी

पहले सीजन में धूम मचाने के बाद अब हाल ही में करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोन सीजन 2 का अनकट ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और सीजन 2 में सनी के पोर्न स्टार बनने के बाद की कहानी को दिखाया जायेगा. ट्रेलर में सनी और उनके परिवार के बीच बढ़ती टेंशन पर फोकस किया गया है और सनी और डेनियल वेबर की लव स्टोरी को भी लोग इस सीजन में देख सकेंगे

सनी पहले इस वेब सीरीज को लेकर निश्चिन्त नहीं थी लेकिन जब उन्होंने देखा कि इस वेब सीरीज के निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस उनकी बायोपिक को लेकर बेहद गंभीर है तो उन्होंने इस सीरीज में इंटरेस्ट दिखाना शुरू किया था.सनी ने इस वेब सीरीज को अपनी ज़िन्दगी के बेहद करीब बताया था और तमाम विवादों के बावजूद सनी लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस वेब सीरीज को प्रमोट करने में जुटी रही है. सनी की बायोपिक का सीजन 2 का प्रीमियर 18 सितम्बर से होगा. इस शो को zee5 पर देखा का सकता है.

#second season #Karenjit Kaur- The Untold Story of Sunny Leone #ZEE5 #Sunny Leone
Advertisment
Latest Stories