/mayapuri/media/post_banners/920ca1ea03d4663c96f47d4ffda2a258e2c47b80dc81b7aa90bd5e07e88df17a.png)
Zeenat Aman talks about her first day on set: जीनत अमान (Zeenat Aman) 70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और बोल्डनेस के लिए मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं.उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं और हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी.जीनत अमान अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.
जीनत अमान ने 1970 में सेट से शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि जीनत अमान ने पुरानी यादों की सैर की और 1970 में सेट पर अपने पहले दिन को याद किया.उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "रूखे बाल, बढ़ा हुआ कॉलर और ढेर सारी चमक.ये तस्वीर बस 80 के दशक की होगी. यह उन ट्रेनिंग शूटों में से एक था जो कोई मनोरंजन के लिए करता है, और वह आकर्षक जैकेट उस समय मेरी बेशकीमती चीज़ थी".
जीनत अमान ने शेयर किया फिल्म के सेट का किस्सा
/mayapuri/media/post_attachments/127b2db9c99c58cf1ada1df5699c614082d6d4c9a51a9ae8b6e6e846021611b4.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए जीनत अमान ने कहा कि, "मुझे थोड़ा और पीछे मुड़कर एक किस्सा शेयर करने दीजिए. 1970 में जब मैं पहले दिन सेट पर गई, तो मैंने चारों ओर देखा और यह देखकर दंग रह गई कि यह सब कितना नीरस था.फर्श पर तारें फैली हुई थीं, भारी कैमरा मशीनरी जंग लगी ट्रॉलियों पर खड़ी थी, लोग इधर-उधर भागते हुए निर्देश दे रहे थे और सामान ले जा रहे थे. यह वैसा कुछ नहीं था जैसी मैंने कल्पना की थी."लेकिन ग्लैमर कहां है?" मैं चिल्लाई. मेरे निर्देशक ओपी रल्हन ने मुस्कुराते हुए कहा, "बाबूशा, आप ग्लैमर हैं".
जीनत अमान ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
/mayapuri/media/post_attachments/a8746e2576983b8fa1a09021ffef66e6cead36b2bb7b33365f3a7427b5fb8c62.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/81a7f876af6737d359cd30059d494b280c30e67c3cdd055a30a731ae111c3ca3.jpg)
जीनत अमान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हलचल' से की थी.उन्हें असली पहचान 'हरे कृष्णा हरे राम' (1971) से मिली.इसके बाद एक्ट्रेस ने यादों की बारात (1973), रोटी कपड़ा और मकान (1974) जैसी कई फिल्मों में काम किया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)