Advertisment

‘डॉन-3’ में शाहरुख खान होंगे या रणवीर सिंह, ज़ोया अख्तर ने किया कन्फर्म

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘डॉन-3’ में शाहरुख खान होंगे या रणवीर सिंह, ज़ोया अख्तर ने किया कन्फर्म

बॉलीवुड में कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि शाहरुख़ खान अब डॉन3 का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी जगह रणवीर सिंह डॉन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाले हैं। खबर है कि फरहान अख्तर को जोया अख्तर ने ही रणवीर सिंह का नाम सुझाया है।

Advertisment

ऐसे में मुंबई में क्रिटिक अवार्ड के नॉमिनेशन के दौरान जोया से मीडिया ने डॉन के बारे में जानना चाहा, तो जोया ने साफ़-साफ़ कहा, कि न तो मैं शाहरुख़ खान हूं, न ही रणवीर सिंह हूं और न ही फरहान अख्तर हूं। मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगी। यह कहते हुए उन्होंने अपनी बात खत्म कर दी।

जब उनसे पूछा गया की कि क्या वह एक बार फिर से किसी प्रोजेक्ट पर रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं। उन्होंने कहा, कि पता नहीं ये सब खबरें कहां से आती हैं। इस बात में भी फ़िलहाल कोई सच्चाई नहीं है।

बता दें, कि खबरें थीं कि जोया जल्द ही रणवीर सिंह को लेकर एक और नयी फिल्म का निर्माण शुरू करेंगी। वहीं उनकी फिल्म गली बॉय के सीक्वल को लेकर भी बातें हैं। फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Advertisment
Latest Stories