‘डॉन-3’ में शाहरुख खान होंगे या रणवीर सिंह, ज़ोया अख्तर ने किया कन्फर्म

author-image
By Sangya Singh
‘डॉन-3’ में शाहरुख खान होंगे या रणवीर सिंह, ज़ोया अख्तर ने किया कन्फर्म
New Update

बॉलीवुड में कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि शाहरुख़ खान अब डॉन3 का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी जगह रणवीर सिंह डॉन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने वाले हैं। खबर है कि फरहान अख्तर को जोया अख्तर ने ही रणवीर सिंह का नाम सुझाया है।

ऐसे में मुंबई में क्रिटिक अवार्ड के नॉमिनेशन के दौरान जोया से मीडिया ने डॉन के बारे में जानना चाहा, तो जोया ने साफ़-साफ़ कहा, कि न तो मैं शाहरुख़ खान हूं, न ही रणवीर सिंह हूं और न ही फरहान अख्तर हूं। मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगी। यह कहते हुए उन्होंने अपनी बात खत्म कर दी।

जब उनसे पूछा गया की कि क्या वह एक बार फिर से किसी प्रोजेक्ट पर रणवीर सिंह के साथ काम करने जा रही हैं। उन्होंने कहा, कि पता नहीं ये सब खबरें कहां से आती हैं। इस बात में भी फ़िलहाल कोई सच्चाई नहीं है।

बता दें, कि खबरें थीं कि जोया जल्द ही रणवीर सिंह को लेकर एक और नयी फिल्म का निर्माण शुरू करेंगी। वहीं उनकी फिल्म गली बॉय के सीक्वल को लेकर भी बातें हैं। फिलहाल इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

#Don 3 #Zoya Akhtar #ranveer singh #upcoming film #Shahrukh Khan #Farhan Akhtar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe