कपिल शर्मा और नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ जो की एक डिलीवरी ब्यॉय के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं.
कपिल शर्मा जो हमेशा से लोग के बीच अपनी हंसी-मजाक और कॉमेडी को लेकर लोकप्रिय है. कपिल शर्मा का नाम सुनते ही जहां दर्शको के दिमाग में पहला ख्याल कॉमेडी का ही आत हैं. कपिल ने किस-‘किस को प्यार करुं’, ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मे की है लेकिन ज्विगटो फिल्म में उन्होंने अपनी इस कॉमेडियन इमेज से हटकर किरदार निभाया है.
नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ज्विगाटो में कपिल शर्मा एक डिलिवरी ब्यॉय के रुप में नज़र आएगे है इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि लोगों की सुविधा के लिए शुरु हुई ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सुविधा इस प्रोफैशन के लोगों के लिए कितनी बड़ी चुनौती और जद्दोजहद बन गयी है. उसके साथ परिवार की आर्थिक स्थिति और नौकरी के बीच पिसते एक आम आदमी की मजबूरी को फिल्म ज्विगाटो में बेहतरीन तौर पर दिखाया गया हैं.
पंजाब कैसरी को दिए एक इंटरव्यू में नंदिता दास कहती है कि ‘इस फिल्म में सिर्फ सीरियनैस नही है. इसमें सिचुएशन से ह्यूमर बनता हैं’. आगे जब उनसे पूछा गया कि आपकी कहानी बाकी फिल्मों की स्टोरी से काफी अलग होती है तो एक फिल्ममेकर के तौर पर आपको क्या चीजें अट्रैक्ट करती है. इसपर वह कहती हैं कि –‘जो भी हमारे इर्द-गिर्द हो रहा है और जिसे देखकर आपके अंदर डिसकंफर्ट पैदा होने लगता है. यह सोचकर कि हम लोग कितने स्वार्थी हो गए हैं और अपनी जिंदगी में इतने मशगूल हो गए है कि सारी चीजें हमें दिखाई नहीं देती. लोग धीर-धीरे हमारी जिंदगी से, हमारे पेपर्स से हमारे टेलीविजन से, फिल्म से गायब हो रहे हैं. इन लगों पर हम दोबार कैसे फोकस लाए यही मेरा मोटिव है. ताकि हम लोग भी थोड़ा संसिटिव हो जाए.’
कपिल शर्मा, शहाना गोस्वामी और नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को रिलीज होगी.